बबलू गर्ग! ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी हिन्दू रक्षा दल राष्ट्रय अध्यक्ष पिंकी चौधरी का आज उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद लोनी में कार्यकर्ताओ द्वारा विभिन्न जगह स्वागत किया गया ज्ञात हो पिछले दिनों पिंकी चौधरी बंग्लादेशीओ को पीटने के मामले में लगभग 6 महीने बाद जेल से जमानत पर आए थे तब भी हज़ारो की संख्या में उनके समर्थक डासना जेल पहुँचे थे और राष्ट्रय कार्यालय पर भी कई दिनों तक HRD अध्यक्ष को सुभकामनाएँ देने वालों का ताँता लगा रहा आज दिनांक 23 फ़रवरी को गाजियाबाद के भोपुरा पंचशील डिफेन्स कॉलोनी, टीला मोड़, श्री राम कॉलोनी, रामविहार, बंथला,न्यू विकास नगर, रनाप, लोनी तिराहा, लोनी 2 नं, पर लगातार स्वागत के बाद,इंद्रापुरी श्री राम पैलेस पर सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने की भीड़ ने फूल माला के साथ पिंकी चौधरी का स्वागत किया इस मोके पर पिंकी चौधरी ने सभी को सम्बोधित करते हुए का की धर्म व राष्ट्र हित के लिए मुझे कितनी बार भी जेल जाना पड़े मे जाऊंगा ज़ब पुरे देश में किसी ने बंगलादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज नहीं उठाई तब हमें लठ उठाना पड़ा और ये हमारी ताकत है की हमने कार्रवाई गाजियाबाद में की और हमारी आवाज पुरे देश और बंगलादेश तक गई सरकार ने पूरी कोशिश की मुझे दबाने की मुझे जेल से चुनाव नहीं लड़ने दिया गया जबकि कई आतंकवादी तक जेल से चुनाव लड़ चके है पर आप सबकी ताकत की वजह से में कही दबा नहीं में ऐसे ही निरंतर धर्म के कार्य में अपना जीवन समर्पित कर दूंगा. उधर अमित प्रजापति ने सेनापति के रूप मे सदैव इस धर्म के कार्य मे पिंकी चौधरी का साथ देने का वादा करते हुए कार्यकर्ताओ को आगामी कार्यक्रम जो उत्तरप्रदेश मुख्य यात्रा मे आता हैँ उसकी चर्चा करते हुए ,मोके पर पिंकी चौधरी से आगामी हनुमान जन्मोत्सव का जिक्र किया सबको पता भी की हिन्दू रक्षा दल द्वारा लोनी में जो भव्य यात्रा निकलती है वो पुरे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी यात्रा होती है जिसका इस वर्ष पिंकी चौधरी ने सभी की सहमति से इस बार यात्रा का नाम सनातनोदय का शुभारंभ किया गया, और सभी कार्यकर्ताओ से यात्रा मे जुटने की अपील की इस बार की यात्रा और ताकत से निकलने का आवहाँ किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know