अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है 

-- श्री ओ. पी. श्रीवास्तव, सदस्य, विधानसभा

लखनऊ, 23 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश विधानसभा सदस्य श्री ओ.पी.श्रीवास्तव ने मेधावी छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है क्योंकि स्कूल के वातावरण का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सी.एम.एस. की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई के साथ-साथ चारित्रिक उत्कृष्टता में भी अग्रणी हैं। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि स्वयं से स्पर्धा करें, दूसरों से नहीं।  

इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने अपने संबोधन में शिक्षकों व अभिभावकों को आहवान किया कि बच्चों में शुरू से ही चारित्रिक उत्कृष्टता व उच्च जीवन मूल्यों के साथ ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें, तभी ये बच्चे बड़े होकर मानवता का कल्याण कर सकेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यही भावी पीढ़ी आगे चलकर अपनी बुद्धिमत्ता व रचनात्मकता से विश्व समाज में एकता, शान्ति व सौहार्द की स्थापना करेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्री-प्राइमरी व कक्षा-1 व 2 के छात्रों ने जहाँ एक ओर ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से सभी दर्शकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रकट किये। सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है और यह कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। उन्होंने छात्रों की हौसलाअफजाई हेतु अभिभावकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने