जलालपुर। अम्बेडकर नगर।बीते दिनों जिलाधिकारी को जीएसटी तथा व्यापारियो की समस्याओं को लेकर दिए गए ज्ञापन पर मिले आश्वासन के बावजूद चार पहिया वाहन में सवार होकर आई जीएसटी टीम द्वारा गुरुवार दोपहर में छापेमारी कर वसूली के नाम पर परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन
किया।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल और नगर अध्यक्ष हरिओम सोनी के नेतृत्व में लामबंद हुए व्यापारियों ने जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले एसडीएम जलालपुर को शिकायती पत्र सौंपा है।जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल के मुताबिक बसखारी रोड पर आर सी के नाम पर वसूली को लेकर परेशान किए जाने की सूचना पर एकजुट हुए व्यापारियों ने मठिया मंदिर रोड की तरफ से आ रही गाड़ी को रुकवाया,जहां प्रमुख फाइलें हाथ में लिए गाड़ी पर सवार राजेश सिंह नाम का व्यक्ति खुद को अमीन बता रहा था।छापेमारी के बाबत सवाल पूछे जाने गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर व्यापारियों का आक्रोश और मुखर हो गया। जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र समेत व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि बीते दिनों डीएम को समस्याओं और जीएसटी की वसूली के नाम पर उत्पीड़न के संबंध में ज्ञापन सौंपा था।सभी विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी द्वारा जीएसटी कैंप लगाकर समस्या समाधान का आश्वासन मिला था।इसके बावजूद ऐसी कार्रवाई के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।जो कि व्यापारी हित और सरकार के मंशा के खिलाफ है।व्यापारियों ने एसडीएम को पुनः ज्ञापन सौंप जीएसटी कैंप लगाए जाने और व्यापारी उत्पीड़न रोकने की मांग की है।एसडीएम पवन जायसवाल ने आश्वासन दिया कि बैठक कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस दौरान सीताराम अग्रहरि, आदित्य गोयल, हरिओम सोनी,शंभु गुप्ता,सोनू गुप्ता, संतोष गुप्ता,विकास जायसवाल,सप्रिय गोयल, विनोद गुप्ता,सर्वेश जायसवाल,आकाश अग्रहरि,आत्माराम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने