मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

महाकुम्भ मार्ग पर थमने न दें यातायात,
पार्किंग स्थलों का यथोचित उपयोग करें : मुख्यमंत्री

माघ पूर्णिमा के दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू करें

माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता, सावधानी जरूरी,
बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें

श्रद्धालुओं का हर दिशा से प्रयागराज आगमन हो रहा,
सड़कों पर वाहनों की कतार न लगे, ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने

बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें, पार्किंग स्थल
से मेला परिसर के लिए शटल बसें बढ़ाएं

मेला परिसर में एक भी अनधिकृत वाहन का प्रवेश न हो

एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी

स्वच्छता प्रयागराज महाकुम्भ की पहचान,
नदी या मेला परिसर की लगातार सफाई कराएं

प्रयागराज महाकुम्भ में विश्व इतिहास का सबसे बड़ा मानव समागम,
प्रयागराजवासियों का संयम और सहयोग अभिनन्दन के योग्य

महाकुम्भ में ए0डी0एम0 और एस0डी0एम0 स्तर के 28 प्रशासनिक
अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की तैनाती

प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारियों
लगातार प्रयागराज प्रशासन से सम्पर्क-समन्वय बनाये रखें,
वाहनों का मूवमेण्ट परस्पर समन्वय के साथ हो

प्रयागराज के किसी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो,
अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश

12 फरवरी को संत रविदास जयन्ती पर
वाराणसी सहित प्रदेश भर में विविध आयोजन होंगे

लखनऊ : 10 फरवरी, 2025

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों/ज़ोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 12 फरवरी को महाकुम्भ का पंचम स्नान पर्व ’माघ पूर्णिमा’ का अवसर आने वाला है। विगत एक सप्ताह से प्रयागराज में हर दिशा से लोगों का आवागमन तेजी से बढ़ा है। सार्वजनिक परिवहन के अतिरिक्त बड़ी संख्या में निजी वाहनों से भी लोगों का आगमन हो रहा है। स्नान पर्व पर इसमें और अधिक बढ़ोत्तरी संभावित है। इसके दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों को प्रभावी रूप से संचालित करते रहें। 05 लाख से अधिक क्षमता की वाहन पार्किंग व्यवस्था है, इसका उपयोग किया जाए। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें, किंतु नियम विरुद्ध एक भी वाहन मेला परिक्षेत्र में प्रवेश न होने पाए। आवश्यकतानुसार शटल बसों की उपयोग किया जाए। इनकी संख्या बढ़ाई जाए। लोगों को पार्किंग व्यवस्था के अनुपालन के लिए प्रेरित करें। श्रद्धालुओं के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार होना चाहिये। सड़कों पर वाहन की कतार न लगे। कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा नहीं होने दें। वाहनों का मूवमेंट लगातार बना रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जनपदों के जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाये रखें। वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ सुनिश्चित करें। मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने, इसके लिए आवश्यकतानुसार बैरीकेडिंग की जाए। टोल पर जाम न लगने पाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति है। यह वो श्रद्धालु हैं जो अब स्नान करके अपने घर लौट रहे हैं। एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना, हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन सुनिश्चित कराया जाए। परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वच्छता प्रयागराज महाकुम्भ की पहचान है। इसे लगातार सुनिश्चित किया जाए। संगम स्नान के साथ ही श्रद्धालुगण गंगा जी को पुष्प-माला आदि अर्पित करते हैं। स्वच्छता के दृष्टिगत मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, इनका उपयोग करते हुए लगातार सफाई की जाए। सुनिश्चित किया जाए कि गंगा जी और यमुना जी में पर्याप्त जल की उपलब्धता बनी रहे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत आज ए0डी0एम0 और एस0डी0एम0 स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। इन सभी की यथा आवश्यकता सेवा ली जाए। पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया जाना चाहिए। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आवागमन लगातार चलता रहना चाहिए। अनावश्यक लोगों को न रोका जाए। कहीं भी भीड़ का दबाव न बनने पाए। मार्गों पर जाम नहीं होना चाहिए। यदि कहीं स्ट्रीट वेंडर आदि मार्गों पर हों, तो उन्हें खाली एरिया में व्यवस्थापित करें। आवागमन लगातार जारी रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज से संबद्ध सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखें। क्रेन, एम्बुलेंस की उपलब्धता रहे। रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर -प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए। प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में पूरी दुनिया से लोगों का आगमन हो रहा है। अब तक 44 करोड़ 75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया है। यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा मानव समागम है। इस अभूतपूर्व स्थिति के बीच प्रयागराजवासियों ने जिस प्रकार संयम दिखाया है और व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग कर रहे हैं, वह अभिनन्दन के योग्य है। मेले की व्यवस्था के साथ-साथ प्रयागराज के दैनंदिन जीवनचर्या को सुचारु बनाये रखना भी सुनिश्चित किया जाए। आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो। स्थानीय लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 12 फरवरी, 2024 को संत रविदास जयंती का पावन अवसर है। वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर सहित प्रदेश में अनेक जनपदों में विविध आयोजन होंगे। वाराणसी कमिश्नरेट सहित सभी संबंधित जनपद इसके दृष्टिगत सतर्क और सावधान रहें। सभी आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न होना सुनिश्चित कराएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ आने वाले लाखों श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। चित्रकूट और मीरजापुर में भी बड़ी संख्या में लोगों का आगमन हो रहा है। अगले दो दिनों में और अधिक लोगों के आगमन की संभावना है। इसके दृष्टिगत तीनों प्रमुख नगरों में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। सतत सतर्कता-सावधानी बनाये रखें। होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोकें और परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ने दें। बैरिकेडिंग का उपयोग करें। ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन हो। पार्किंग की उचित व्यवस्था हो। लगातार मॉनीटरिंग की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भ्रामक सूचना/गलत जानकारी को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए, आम जन को तत्काल सही सूचना उपलब्ध करायी जाये।
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने