मुख्यमंत्री ने कुम्भी, जनपद लखीमपुर खीरी में बलरामपुर चीनी मिल्स
लिमिटेड के पी0एल0ए0 प्लाण्ट का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया
जहां एक ओर प्रयागराज में महाकुम्भ का आनन्द दिख रहा, वहीं
दूसरी ओर आज कुम्भी में निवेश का महाकुम्भ नजर आ रहा : मुख्यमंत्री
2,850 करोड़ रुपये की लागत से बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा एक
नए प्रकार के निवेश के लिए प्रदेश सरकार के साथ किये गये एम0ओ0यू0 को
जमीनी धरातल पर उतारा जा रहा, अपनी तरह का यह देश का पहला संयंत्र
इस संयंत्र की क्षमता 80,000 टन प्रति वर्ष, इससे किसानों की
आमदनी बढ़ाने तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी
यह प्रधानमंत्री जी के मेक इन इंडिया व आत्म निर्भर
भारत के सपने को साकार करने वाला अभियान
यहां पर डिस्पोजेबल बोतल, खाद्य ट्रे, कटलरी, दही व आइसक्रीम
से जुड़े कप व कैरी बैग आदि का निर्माण किया जाएगा, वह स्वयं
ही 03 से 06 माह में मिट्टी में मिलकर डिजॉल्व हो जाएंगे
यहां चीनी मिल तो है ही, इसके अलावा एंकर यूनिट्स को भी स्थापित
किया जाएगा, इन यूनिट्स से प्राप्त होने वाले रॉ मैटेरियल के माध्यम से
यहां पर हजारों लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित हो सकेंगे
अन्नदाता किसानों को नई तकनीक तथा अच्छा बीज
उपलब्ध कराने से उत्पादन में तीन गुना वृद्धि सम्भव
स्थानीय स्तर पर आई0टी0आई0, पॉलिटेक्निक तथा महाविद्यालयों
आदि में अध्ययनरत युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के साथ जोड़ने के
प्रयास होने चाहिए, ताकि युवा इन तकनीकों से परिचित हो सकें
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में तथा जनता जनार्दन के
आशीर्वाद से प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बना
अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है कि महाकुम्भ 2025 में देश
की आधी आबादी अब तक आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुकी
लखनऊ : 22 फरवरी, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि देश में पहली बार बायो प्लास्टिक से जुड़े पी0एल0ए0 (पॉली लैक्टिक एसिड) संयंत्र के भूमि पूजन का कार्यक्रम बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा आज कुम्भी, जनपद लखीमपुर खीरी में किया जा रहा है। यह दृश्य स्वयं में अद्भुत है कि जहां एक ओर प्रयागराज में महाकुम्भ का आनन्द दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर आज कुम्भी में निवेश का महाकुम्भ नजर आ रहा है। इसमें 2,850 करोड़ रुपये की लागत से बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा एक नए प्रकार के निवेश के लिए प्रदेश सरकार के साथ किये गये एम0ओ0यू0 को आज जमीनी धरातल पर उतारा जा रहा है। अपनी तरह का यह देश का पहला निवेश है।
मुख्यमंत्री जी आज कुम्भी, जनपद लखीमपुर खीरी में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के पी0एल0ए0 प्लाण्ट के भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के पश्चात इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कितना अच्छा संयोग है कि जब पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की धरती पर महाकुम्भ में भागीदार बनने के लिए उतावली दिखाई दे रही है, तब आप सभी ने कुम्भी में महाकुम्भ रच दिया है। उन्होंने इसके लिए कुम्भी क्षेत्र की जनता, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड तथा प्रदेश सरकार के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां पर 07 से 08 चीनी मिलों के बराबर निवेश एक ही प्लांट में हो रहा है। 5,000 टी0सी0डी0 की चीनी मिल लगाने से 400 करोड़ रुपए तक की लागत आती है। यहां पर 2,850 करोड़ रुपये केवल पी0एल0ए0 प्लाण्ट पर ही खर्च हो रहा है। यह नई तकनीक है। यहां पर बायोप्लास्टिक के निर्माण के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में प्रारम्भ हुए प्रयास सही दिशा में चल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने अपनी पॉलिसी के अंतर्गत इस निवेश को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड पहला ग्रुप है जिसने इस दिशा में क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है। इस संयंत्र की क्षमता 80,000 टन प्रति वर्ष होगी। इससे किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी। हम लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ-साथ मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे।
अनेक अन्य इकाईयों द्वारा दूसरे देशों से पॉली लैक्टिक एसिड लाकर बायो प्लास्टिक का निर्माण किया जाता है। लेकिन पाली लैक्टिक एसिड का स्वयं निर्माण कर बायोप्लास्टिक के माध्यम से बोतल, कप, गिलास तथा डिब्बे का निर्माण करने वाली यह पहली इंटीग्रेटेड यूनिट है। यह प्रधानमंत्री जी के मेक इन इंडिया व आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला अभियान है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्हें अवगत कराया गया है कि यहां पर डिस्पोजेबल बोतल, खाद्य ट्रे, कटलरी, दही व आइसक्रीम से जुड़े कप व कैरी बैग आदि का निर्माण किया जाएगा। वह स्वयं ही 03 से 06 माह में मिट्टी में मिलकर डिजॉल्व हो जाएंगे। उनको फिर से रिसाइकिल भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री जी देश में पर्यावरण को बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं। पूरी दुनिया पर्यावरण प्रदूषण के प्रति चिंतित है। इस चिंता से मुक्त करने के लिए बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने एक बड़ी पहल को आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग से चिंतित है। असमय बारिश होना, लंबे समय तक सूखा पड़ना तथा वर्ष भर में होने वाली बरसात का 24 घंटे में ही हो जाना आदि सभी ग्लोबल वॉर्मिंग के ही परिणाम हैं। ग्लोबल वॉर्मिंग पर्यावरण प्रदूषण की चेतावनी है। हम पर्यावरण के प्रति जितने जागरूक होंगे पर्यावरण हमें जीने के लिए उतना ही अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाएगा। वातावरण को अनुकूल बनाने की जिम्मेदारी मनुष्य की होगी। मनुष्य को वातावरण अनुकूल बनाने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। इस दृष्टि से अब टेक्नोलॉजी आ चुकी है। इस संयंत्र से होने वाला डिस्चार्ज जीरो लिक्विड डिसचार्ज होगा। अर्थात् कोई भी ऐसा पदार्थ नदी-नालों में नहीं बहेगा, जिसके कारण पर्यावरण को कोई खतरा हो। प्लास्टिक का एक सब्सीट्यूट भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां चीनी मिल तो है ही, इसके अलावा एंकर यूनिट्स को भी स्थापित किया जाएगा। प्रदेश सरकार लैंड की व्यवस्था कर एंकर यूनिट्स लगाने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी। इन यूनिट्स से प्राप्त होने वाले रॉ मैटेरियल के माध्यम से यहां पर हजारों लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित हो सकेंगे। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड प्रदेश की 120 चीनी मिलों में से 10 चीनी मिलों और पांच डिस्टलरीज का संचालन कर रही है। यह समूह प्रदेश के उन समूहों में सम्मिलित है, जो गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान एक सप्ताह से 10 दिन में कर अन्नदाता किसानों को सम्मानित करने का कार्य करता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस समूह ने बाराबंकी के हैदरगंज में टिश्यू कल्चर के माध्यम से गन्ने की उन्नत किस्म के उत्पादन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। यदि हम अपने अन्नदाता किसानों को नई तकनीक तथा अच्छा बीज उपलब्ध करायेंगे तो उत्तर प्रदेश की धरती में इतनी सामर्थ्य है कि इससे तीन गुना अधिक प्रोडक्शन बढ़ सकता है। इसके लिए हमें अनुकूल वातावरण तैयार करना होगा। जब सरकार, निजी तंत्र और जनता जनार्दन मिलकर सामूहिक प्रयास करेंगे तो उसके अच्छे परिणाम हम सबके सामने आएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। इसे खाने से गाय-भैंस बीमार हो जाती हैं। गांवों व शहरों में प्लास्टिक के कप, गिलास व पॉलिथीन नालों को ब्लॉक कर देते हैं। परिणामस्वरूप पूरा शहर या गांव जल प्लावन का शिकार बनता है। प्लास्टिक नष्ट नहीं होता है लेकिन वह समस्या जरूर खड़ी करता है। आज उसका एक विकल्प यहां पर दिया गया है। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया और अमेरिका जैसे देशों की तकनीक से सहायता लेकर इस प्लांट को लगाया जा रहा है। यह स्वयं में दुनिया का पहला इंटीग्रेटेड प्लांट व भारत का पहला बायोप्लास्टिक प्लांट है।
मुख्यमंत्री जी ने बलरामपुर चीनी मिल्स प्रबन्धन से आह्वान किया कि स्थानीय स्तर पर आई0टी0आई0, पॉलिटेक्निक तथा महाविद्यालयों आदि में अध्ययनरत युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के साथ जोड़ने के प्रयास होने चाहिए ताकि युवा इन तकनीकों से परिचित हो सकें। इसके लिए पी0एल0ए0 प्लांट, चीनी मिलों के साथ इन संस्थाओं का एक एम0ओ0यू0 होना चाहिए। इसके माध्यम से सक्षम युवाओं को स्थानीय स्तर पर नौकरी और रोजगार की गारंटी मिल सकती है। वह युवा यहां के विकास को और अच्छे ढंग से आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में तथा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बना है। अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है कि महाकुम्भ 2025 में देश की आधी आबादी अब तक आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुकी है। 13 जनवरी से लेकर 22 फरवरी के बीच 60 करोड़ श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान कर चुके होंगे। दुनिया में किसी भी आयोजन में इतनी बड़ी भागीदारी नहीं होती। अब उत्तर प्रदेश में प्रत्येक आयोजन इतनी ही भव्यता के साथ होता है।
प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था की स्थिति, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का परिणाम है कि प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें से 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश जमीनी धरातल पर उतरा जा चुका है। इसके माध्यम से 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। आने वाले समय में प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही उनकी योग्यता व क्षमता के अनुरूप नौकरी और रोजगार उपलब्ध करवाने में हम लोग सफल होंगे। 3 से 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पाइपलाइन में हैं। उनको बहुत शीघ्र जमीनी धरातल पर उतारा जाएगा। हमें लगातार निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं।
आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल, गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री श्री संजय सिंह गंगवार, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव चीनी उद्योग श्रीमती वीना कुमारी मीना, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के सी0एम0डी0 श्री विवेक सरावगी, कार्यकारी निदेशक श्रीमती अवंतिका सरावगी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---------------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know