भारत।
दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बार दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया।रेखा गुप्ता का नाम हुआ फाइनल।कैसा रहा सफर?
रेखा गुप्ता ने राजनीति में अपनी यात्रा छात्र जीवन से ही शुरू कर दी थी. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सक्रिय सदस्य रही हैं और संगठनात्मक कार्यों में उनकी मजबूत पकड़ रही है.साल 1996-97 में वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की महासचिव और फिर अध्यक्ष बनीं. इसके बाद, 2003-2004 तक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दिल्ली राज्य की सचिव के रूप में कार्य किया. उनकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए 2004-2006 में उन्हें भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव बनाया गया.
इसके बाद 2007-2009 के बीच लगातार दो वर्षों तक उन्होंने महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति, MCD की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली. अब 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग सीट से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को हराकर वे पहली बार विधायक बनी हैं. उनके इस सफर से साफ है कि वे संगठन और प्रशासन दोनों में मजबूत पकड़ रखती हैं और दिल्ली की राजनीति में उनकी भूमिका अहम हो सकती है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know