युवा पत्रकार आचार्य अमरनाथ शास्त्री के जन्मदिवस पर बधाई देने वालों का लगा तांता


गोंडा। जिले के पत्रकार जगत में बहुत ही सरल,मृदुभाषी स्वभाव के धनी कर्मठता के प्रतीक माने जाने वाले पत्रकार आचार्य अमरनाथ शास्त्री के जन्मदिन 21 फरवरी के अवसर पर शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसी के साथ ही सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर भी बधाई देने का सिलसिला जारी है। उनके जन्मदिन को लेकर ईष्ट मित्रों व शुभचिंतकों के साथ ही परिचितों में काफी खुशी का माहौल है। जिले के गणमान्य व तमाम संभ्रांत लोगों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान लोगों ने कहा कि वह इसी तरह समाज सेवा निरंतर करते हुए उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहें और लोगों के दिलों में राज करते रहें। आचार्य अमरनाथ शास्त्री ने अपने जन्मदिवस पर बधाई देने वाले सभी महानुभावों, कार्यकर्ताओं एवं प्रिय जनों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए ऐसे ही प्रेम व स्नेह बनाए रखने की अपेक्षा की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने