उत्तर प्रदेश की प्रिय आंगनबाड़ी कर्मचारियों--- बेहद ख़ुशी का विषय है कि प्रदेश के चार बड़े आंगनबाड़ी संगठनों ने एजुकेटर भर्ती के खिलाफ शुरू किये " संयुक्त आंदोलन " को प्रदेश की आंगनबाड़ी कर्मचारियों के हित में तथा सरकार के समक्ष अपनी माँगो को और मजबूत तरीके से रखने के लिए आगे जारी रखने का निर्णय लिया है। कई बैठकों/ विचार विमर्श तथा आपस में ठोस सामंजस्य स्थापित करने के बाद निम्न संयुक्त कार्य क्रमों को घोषित तथा सरकार को सूचित किया गया है----1- आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश ने 08 मार्च" अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस" को प्रदेश व्यापी " आंगनबाड़ी सम्मान दिवस " के रूप में मनाने व अपने अपने जिलों/ ब्लॉक में 02-08 मार्च 2025( एक सप्ताह) तक कार्य क्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। 02 ---- आगामी 01 म ई 2025 को "अंतर राष्ट्रीय मजदूर दिवस" पर प्रदेश व्यापी जिला/ ब्लॉक मुख्यालयों पर कार्य क्रम आयोजित करने। 03----05 अक्तूबर 2025 ( रविवार) को सुबह 10 बजे से इको पार्क, लखनऊ में ICDS योजना के 50 वें स्थापना दिवस पर "ICDS बचाओ- आंगनबाड़ी बचाओ"  संयुक्त " महा सम्मेलन " आयोजित कर उत्तर प्रदेश सरकार को मांग पत्र देने ।                    हमारा संगठन इसके लिए उत्तर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को बधाई तथा मोर्चे में शामिल सभी संगठन, उनके बेहद संघर्ष शील नेत्रत्व का आभार प्रकट करता है। हमारा संगठन सभी से अपील करता है कि संयुक्त मोर्चा के इन कार्य क्रमों को बहुत महत्व देते हुए अपने अपने जिलों में महिला दिवस के कार्य क्रमों की रूप रेखा तत्काल तेयार करें। सभी संयुक्त कार्य क्रमों में हमारी सभी लंबित मांगों के अलावा पोषण ट्रैकर अप ( on-line) कार्य में नेटवर्क, Face-id बनाने की दिक्कतें , रिचार्ज के लिए धन राशि 2 वर्ष से ना मिलना , आंगनबाड़ी कर्मचारियों का इसके लिए दक्ष ना होना, नियुक्ति की प्राकृति में शामिल ना होना आदि समस्या तथा इसके लिए अतिरिक्त भत्ता देने आदि मांग को प्रमुखता से उठाना है। ------ अभिवादन सहित, आपकी शशि बाला ( प्रदेश महा सचिव) आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश। ( R No-9461)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने