बलरामपुर ///डीएम की बड़ी कारवाही , बिना फार्मासिस्ट एवं बिना स्टॉक रजिस्टर मेंटेन किए दवा बेच रहे तीन मेडिकल स्टोर को सील किए जाने का दिया निर्देश
 

जिला मेमोरियल चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरांत डीएम  पवन अग्रवाल द्वारा अस्पताल के सामने संचालित शिव मेडिकल स्टोर , प्रताप मेडिकल्स एवं महेश मेडिकल स्टोर की जांच की गई।
जांच के दौरान फार्मासिस्ट की मौजूदगी , स्टॉक रजिस्टर , कैश मेमो , लाइसेंस आदि देखा।
सभी मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट के बिना दवा बिक्री करते पाया गया  साथ ही किसी का भी स्टॉक रजिस्टर भी मेंटेन भी नहीं पाया गया।
जिस पर डीएम ने शिव मेडिकल स्टोर , प्रताप मेडिकल्स एवं महेश मेडिकल स्टोर को सीज किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए हैँ ।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। 
वहीँ  जिलाधिकारी द्वारा किये गए इस कार्यवाही ने नाराज मेडिकल व्यवसाइयो मे रोष व्याप्त हो गया।डीएम द्वारा शिव मेडिकल, प्रताप मेडिकल,महेश मेडिकल स्टोर पर की गयी कार्यवाही से नाराज मेडिकल यूनियन ने एकजुट होते हुए कहा है की जिलाधिकारी महोदय द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से बिना किसी सूचना के इन सभी मेडिकल स्टोर को एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बिना किसी कार्रवाई के  सील करने का आदेश दिया है जो गलत है।इन सभी मेडिकल स्टोर की sdm और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा सील कर दिया गया है।  जिससे शहर के सभी मेडिकल स्टोर व्यवसाईयों में बहुत आक्रोश पनप गया है। मेडिकल संगठन के सभीव्यवसाइयो ने अपनी मेडिकल स्टोर बंद कर अनिश्चिकल के लिए बंदी का एलान कर दिया है।
यूनियन का कहना है कि प्रशासन की इस तानाशाही का पुरजोर विरोध करते हुए सभी मेडिकल व्यवसाईयों ने वीर विनय चौक पर धरने का आयोजन भी किया।
सड़क पर बैठ कर कार्यवाही का विरोध किया और अग्रिम आदेश तक सभी सभी दुकानें बंद रहने का एलान करते हुए कहा है कि संगठन द्वारा आदेश पारित किया गया है इस आदेश को वापस लिया जाय।



उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने