अम्बेडकर नगर। जलालपुर में रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई दुर्घटना में जहां बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई,वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी जलालपुर मार्ग पर रविवार रात तकरीबन दस बजे के आसपास मंगुराडिला से आगे बाइक से जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शुभम पुत्र स्व अनिल कुमार और शुभम विश्वकर्मा पुत्र भगवान जी निवासी साहबतारा सुरहुरपुर रोड की मौत की घोषणा कर दी। दोनों युवकों का पंचनामा भरकर पुलिस प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।वहीं घायल अभय पुत्र अशोक कुमार निवासी घसियारी टोला को सीएचसी नगपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि जिला अस्पताल से रेफर किए गए युवक का पीजीआई में इलाज चल रहा है।घटना से तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने