अम्बेडकरनगर- कोतवाली क्षेत्र जलालपुर में दबंगों ने पहले एक युवक को बंटवारे के विवाद में सरिया व रॉड से पीटा। फिर पूछताछ करने गए सिपाही को भी बेरहमी से पीट दिया। बीच-बचाव कर रहे मुख्य आरक्षी से भी हाथापाई की। मामले में पुलिस ने सिपाही व पीड़ित युवक की शिकायत पर दो मुकदमे दर्ज कर आरोपी सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के लालातारा निवासी रमेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह रविवार को यादव चौराहा के निकट अपने सगे भाई दीपचंद के मकान पर संपत्ति बंटवारे के लिए बात करने गया था। वहीं पर ठेकेदार सुरेश चंद्र ने अपने पुत्र अज्जू, सौरभ व विशाल जायसवाल के साथ रमेश से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सरिया व लोहे की रॉड से मारापीटा। इसमें रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया।मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली से हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिंद और कांस्टेबल रोहित सिंह आरोपियों से पूछताछ करने के लिए यादव चौराहे पर पहुंचे। आरोप है कि वहां मौजूद विशाल जायसवाल ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता शुरू कर दी। सिपाही रोहित सिंह का कॉलर पकड़कर उसकी अंगुली मरोड़ दी। साथ ही जमीन पर पटककर लात-घूसों से पिटाई की। बीच-बचाव कर रहे मुख्य आरक्षी व अन्य लोगों से भी हाथापाई कर पुलिसकर्मियों की मोटर साइकिल भी तोड़ दी। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कराया तो विशाल ने पुलिसकर्मियों को थाने में घुसकर हत्या करने की धमकी भी दे डाली। पुलिसकर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर उच्च अधिकारियों को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि सिपाही की शिकायत पर विशाल जायसवाल पर सरकारी काम में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं पीड़ित रमेश की तहरीर पर सुरेश चंद्र, सौरभ, विशाल और अज्जू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। देर शाम मुख्य आरोपी विशाल व उसके भाई सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है,विशाल दुकान चलाता है और मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है।
*अम्बेडकर नगर :जांच करने पहुंचे सिपाही को दबंगों नें पीटा,हेड कांस्टेबल से भी अभद्रता*
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know