उतरौला बलरामपुर - नगर में स्थित श्री दुःख हरण नाथ मन्दिर के सेवा समिति तत्वाधान में नगर के अभिभावक विहीन विद्यार्थियों को शिक्षा का सम्बल प्रदान करने की पहल की गई है। मन्दिर के समिति ने ऐसे ज़रूरत मन्द विद्यार्थियों का चयन कर उनके एक सत्र पूरे वर्ष की शैक्षणिक फीस का भुगतान किया गया है। इस अभियान के तहत सिमरन कसेरा माता माया कसेरा, पत्नी स्वर्गीय भोला कसेरा और रितेश विश्वकर्मा माता गुड़िया देवी पत्नी स्वर्गीयबृजेश विश्वकर्मा को इस सहा यता योजना में शामिल किया गया है। समिति के द्वारा इन विद्यार्थियों को पूरे वर्ष की फीस रेडिएन्ट पब्लिक स्कूल, उतरौला को प्रदान की गई है। मन्दिर के प्रांगण में आयोजित यह कार्य क्रम में समिति के संरक्ष क मयंक गिरि जी महा राज एवं समिति के सद स्य त्रिपुरारी गिरि,राजेश गुप्ता, अर्पित कुमार गुप्ता, अरुण गोस्वामी, आर्यन गुप्ता एवं एकता भारती ने विद्यालय प्रबंधक सुरेश कुमार गुप्ता को विद्यार्थियों के अभिभावकों की उप स्थिति में चेक प्रदान किया। इस अवसर पर श्री दुःख हरण नाथ मन्दिर के महन्त मयंक गिरि ने कहा कि शिक्षा ही समाज की सच्ची पूंजी है,और किसी भी बच्चे की शिक्षा आर्थिक अभाव में न रुके, यह सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है। समिति इसी उद्देश्य से आगे बढ़ रही है,और भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्य जारी रहेंगा।
उन्होंने नगर के सक्षम व्यक्तियों और समाज सेवियों से शिक्षा के इस पुनीत कार्य में सहयोग देने की अपील की, ताकि अधिक सेअधिक जरूरत मन्द विद्यार्थियों को शिक्षित किया जा सके। समाज के विभिन्न वर्गों ने इस नेक पहल की सराहना की और इसे नगर में शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अभिभावक विहीन बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने जैसी योजनाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होंगी।
समिति ने आश्वासन दिया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और जरूरत मन्द विद्यार्थियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाऐगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know