सौंदर्यीकरण हेतु 2.32 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ: 19 फरवरी, 2025

लखनऊ के आलमनगर में स्थित प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर स्थित सीताकुंड का समेकित पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए लगभग 2.32 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है जिसमें एक करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बुद्धेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। राजा बख्शी द्वारा स्थापित यह भगवान शिव का मंदिर है। मंदिर में साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। महाशिवरात्रि के पावन दिन भक्तों का बड़ा रेला उमड़ता है।
उल्लेखनीय है बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम एक दिलचस्प किंवदंती जुडी हुई है। कहा जाता है कि भगवान राम ने सीता जी और लक्ष्मण के साथ वनवास के दौरान इस स्थान पर भगवान शिव की पूजा की थी। लखनऊ का यह लोकप्रिय स्थान शहर के सबसे शांतिपूर्ण स्थानों में से एक है। जनपद लखनऊ स्थित बुधेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ में प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शिवरात्रि, एकादशी के साथकृसाथ श्रावण मास में पर्यटकों/श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लगी रहती है ।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज सरकार इस मंदिर के पर्यटन विकास का निर्णय लिया है। मंदिर के प्राचीन गौरव को स्थापित करने के लिए इस स्वीकृत धनराशि से बाउण्ड्रीवाल, गेटों का निर्माण का कार्य, इण्टरलाकिंग, रिटेनिंग वाल, पाथवें रेलिंग, पत्थर लगाने का कार्य, प्रकाश व्यस्था, बेंच सहित कई और कार्य कराए जाएंगे। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए धार्मिक-आध्यात्मिक सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर निरंतर पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने