आज दिनांक के 9 फरवरी 2025 में पुस्तक मेला में डॉ0भुवनेश चौधरी की एक दर्जन से अधिक पुस्तकें का विमोचन हुआ और साथ ही स्मृति चिन्ह देकर के और पुरस्कार देकर के सम्मानित भी किया

श्री बृज आदर्श इंटर कॉलेज माट मथुरा

 प्रगति मैदान दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला में ब्रजभाषा सहित कई पुस्तकों का विमोचन हुआ साथ में सम्मान भी किया गया साथ ही  श्री ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज मांट मथुरा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी

 साथ ही संस्थापक डॉ0 गिर्राज सिंह इंटर कॉलेज सिमरौठी टप्पल तहसील ख़ैर अलीगढ़ जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में खुशी में लहर बहुत दौड़ पड़ी साथ ही विद्यालय की और दौड़ने लगे श्री जयप्रकाश चौधरी श्री हरिओम सिंह चौधरी श्री सुरेश चंद्र प्रधानाचार्य जी ने कहा कि डॉ0भुवनेश चौधरी ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति होने के कारण और विद्यालय की पूर्ण रूप से व्यवस्थित एवं व्यवस्था करने में सबसे ज्यादा रुचि रखते हैं और मैं ईश्वर से एवं बांके बिहारी जी से प्रार्थना करता हूं कि किसी दिन राष्ट्रीय पदक भी मिले  विद्यालय के व्यवस्था एवं सुधार रूप से पाठन एवं खेलकूद प्रतियोगिता में अति शीघ्र होता रहे साथी स्वागत करने वाले डॉ0उदय सिंह प्रधानाचार्य  श्री गोविंद सिंह जी श्री शेखर सिंह जी श्री लेखराज सिंह जी देवेश जी श्री राम शर्मा जी श्री रशीद खान जी श्री हरिओम पाठक का अन्य विभाग के सभी ने स्वागत सम्मान स्मृति दिन देखकर के स्वागत किया और मैं डॉ0भुवनेश चौधरी आभार व्यक्त करता हूं सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरा स्वागत सम्मान इज्जत राखी | स्वागत सम्मान करनें बाले ओर बधाई एवं शुभकामनाएं फ़ोन पर दी गई - डा तेजपाल सिंह प्राचार्य डॉ विनीत प्रताप शर्मा जी डा योगेश चौधरी अलीगढ़ नरेश कुमार रविकांत यादव रविशंकर त्रिपाठी आनंद कुमार एन के शर्मा जी वीरेंद्र चौधरी कृष्णा कुमार बदना कुमारी जी नवीन शर्मा लछमन ओंकार सिंह आदि

जय हिंद जय भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने