उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज के आलिमे दीन का कल दिनांक को बरैली शरीफ में ज़ोरदार स्वागत हुवा, बरैली शरीफ में जामिया निजामिया ताजुश्शरिया के असाताज़ा व तलबा नें गुल पोषी के साथ ज़ोरदार स्वागत किया, हज़रत हाफ़िज़ व कारी गयासुद्दीन खान नूरी, प्रिंसिपल अल जामिया तुस्सालेहात गर्ल्स कॉलेज मोगलहा,व सेक्रेटरी अल जामियातूल बरकतिया,मोगलहा चेयरमैन अल्कोरान मैंनार्टी ट्रस्ट मोगलहा, के साथ हज़रत कारी गुलाम शब्बीर साबिक उसताज़ करनैलगंज, खतीब, ईमाम अफरीक़ा के साथ हज़रत हाफ़िज़ व कारी खैरुद्दीन अलिमी, प्रबंधक:-मदरसा दारुल उलूम सलामतुल उलूम व M.A.S.हाइस्कूल व जामिया तुज़ ज़ोहरा गर्ल्स कॉलेज शिकारगढ़ कोल्हुई बाजार जनपद महराजगंज का जामिया निजामिया ताजुश्शरिया के सरबारहे आला हजरत कारी मोहम्मद अफजल निजामी व जामिया के मशहूर आलीमे दीन हजरत कारी नुरुल हुदा नें की, महराजगंज के आलीमे दीन नें सभी लोगों को मुबारक़ बाद पेश किया l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने