सादुल्लाह नगर बलरामपुर सादुल्लाह नगर के फुटबॉल टीम ने जिला स्तरीय फुटबॉल मुकाबले में बलरामपुर के फुटबॉल टीम को पराजित कर ट्राफी को अपने नाम कब्जा कर लिया।युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेशीय ग्रामीण खेल लीग के तहत बलरामपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता सादुल्लाह नगर के फुटबॉल टीम ने रेहरा बाजार ब्लाक का प्रतिनिधित्व करते हुए बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम को 4-0 के अन्तर से पराजित कर अपना ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। विजेता टीम के कप्तान मूसा युसुफ ने दो गोल दाग कर व मैन आफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। बलरामपुर को पराजित कर सादुल्लाह नगर के फुटबॉल टीम ने यह साबित कर दिया है, कि संसाधनों के अभाव में भी मेहनत व लगन से हर मुश्किल को आसान किया जा सकता है।सादुल्लाह नगर के फुटबॉल टीम ने दो खिलाड़ियों इरफान युसुफ व मूसा युसुफ वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना प्रतिभाग किया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know