**पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट
हिंदी संवाद न्यूज***
**भारतीय किसान यूनियन खालसा का स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया**
भारतीय किसान यूनियन( खालसा) का दूसरा स्थापना दिवस ग्राम सैदपुर जसमोली थाना असमोली जिला संभल में मनाया गया ।
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है ।
सभी राज्य एवं केंद्र सरकारों ने कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रयास किया। कृषि विकास के लिए नई-नई योजनाएं लागू की गई लेकिन फिर भी किसानों को प्रत्याशित लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
13 जनवरी 2024 से किसान एमएसपी के लिए खनोरी बॉर्डर पर 46 दिन से सरदार जगदीश सिंह डल्लेवाल की अगुवाई में आमरण अनशन पर बैठे हैं । सरकार एमएसपी कानून ( न्यूनतम समर्थन मूल्य ) पर बात करने को तैयार नहीं है जबकि पूर्व में इसका वादा सरकार द्वारा किया गया था। जब श्री मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं थे तब खुद आपने उस समय के प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह से से इसकी सिफारिश की थी । उसके बाद जब दिल्ली में नवंबर 2020 से 19 नवंबर 2021 तक धरना चला तब 19 नवंबर 2021 को गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व वाले दिन देशवासियों को संबोधित करते हुए आप महोदय ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की तथा एमएसपी पर कानून बनाने के लिए की बात की और एक कमेटी का गठन किया गया । जिसका अभी तक कोई लाभ किसानो प्राप्त नहीं है इस कारण से किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
इसी बात को पंजाब के किसानों के जथ्थेबंदी जिसका नेतृत्व सरदार जगदीश सिंह डल्लेवाल की अगुवाई में खनोरी बॉर्डर पर चल रहा है। डल्लेवाल जी के समर्थन में देश के हर क्षेत्र से किसान आते हैं और सरकार को एमएसपी की गारंटी कानून की मांग करते रहे हैं कर रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन( खालसा) राष्ट्र को सर्वोपरि मानती है और गांव गांव जाकर किसानों एवं नौजवानों बड़ों को, बच्चों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करती है ।
धार्मिक विचारधारा को लेकर भी चलती है क्योंकि भगवान,वाहेगुरु, अल्लाह के नाम के बिना मन में शुद्धता नहीं आ सकती है शुद्ध विचार ही देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में मदद मिलती है ।
हम सभी किसान भाइयों से आज इस पावन मौके पर अपील करते हैं की किसानो को केमिकल्स फर्टिलाइजर खाद का अपनी खेती बाड़ी में कम से कम उपयोग करें।
जिससे फसल और नसल दोनों को ही नुकसान हो रहा है और हम सभी पहले जैसे गोबर की खाद का उपयोग ज्यादा से ज्यादा अपनी फसलों के लिए करते थे उसका ही उपयोग करें ।
आज की टेक्नोलॉजी के युग में कृषि विशेषज्ञों के संपर्क में रहे और समय-समय पर उनसे सलाह मसवरा किया करें इससे फसलों को निरोग रखने में सहायता मिलेगी। आज की उक्त बैठक में सरदार सर्वेश सिंह ,भास्कर चौधरी, अमरजीत सिंह ,सत्तार हुसैन, प्रदीप चौधरी ,ईश्वर पाल सिंह, मानकौर, मनजीत कौर ,ज्योति धारीवाल, सक्षम सिरोही ,प्रशांत चौधरी ,योगेंद्र चौधरी ,जतिन धारीवाल , अमन चौधरी ,कुलदीप सिंह, रोहित चौधरी, दीपू सिंह एवं समस्त पदाधिकारी गण एवं ग्रामवासी सैदपुर उपस्थित रहे ।
जय किसान। जय भारत।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know