उतरौला बलरामपुर तहसील क्षेत्र मे पी एम किसान सम्मान योजना के लाभार्थी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शासन के निर्देश पर किसानों के लिए किये जा रहे ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर गुरुवार की शाम उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार व तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने एक दर्जन ग्राहक सेवा केन्द्रों पर पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण का सत्यापन किया। उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार एवं तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने निरीक्षण कर फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों को भी स्वयं के माध्यम से या सी एस सी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए जागरूक भी किया। तहसीलदार ने बताया कि युद्ध स्तर पर किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया का सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। उपजिला धिकारी व तहसीलदार ने किसानों के पंजीकरण के सत्यापन में जुट गए है। इसके बाद लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए बस स्टैंड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, हाटन रोड सहित विभिन्न स्थानों पर अलाव का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नियमित रूप से अलाव जलाने के निर्देश भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान तमाम जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किया। इस मौके पर अम्मार रिज़वी, जैन खान आदि लोग मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने