सी.एम.एस. की मेजबानी में ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का ‘ओपन डे समारोह’

लघु विश्व का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया 7 देशों के बाल प्रतिभागियों ने

लखनऊ, 13 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की मेजबानी में चल रहे 29वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का ‘ओपेन डे समारोह’ आज बड़े धूमधाम से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर बाल शिविर के प्रतिभागी 7 देशों से पधारे 11 से 12 वर्ष आयु के बाल प्रतिनिधियों ने गीत-संगीत, नृत्य व विभिन्न रोचक खेलों व शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा समाँ बाँधकर एकता, शान्ति व सौहार्द से भरपूर एक खुशहाल विश्व समाज का अनूठा अहसास कराया। इससे पहले, ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ की निदेशिका सुश्री मीनू शर्मा ने विभिन्न देशों से पधारे बाल प्रतिनिधियों व गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में आस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, इटली, जापान, नार्वे एवं भारत समेत 7 देशों के बाल प्रतिनिधि एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार रूप दे रहे हैं।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि यह शिविर वास्तव में मल्टी-लिंगुवल, मल्टी-कल्चरल एवं मल्टी-नेशनल आयोजन है, जो कि विभिन्न देशों के बच्चों के बीच मित्रता, सहयोग व सौहार्द स्थापित करने का अनूठा प्रयास है। मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि इस शिविर के दौरान बेहद रचनात्मक वातावरण में विभिन्न देशों के बच्चे न सिर्फ अपने विचारों को अभिव्यक्त कर रहे हैं अपितु भारत की सँस्कृति व सभ्यता से भी परिचित हो रहे हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट डा. रोजर डेविड किंगडन ने कहा कि इस प्रकार के बाल शिविर बच्चों में एकता, सहिष्णुता, प्रेम, शान्ति व सौहार्द की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत ने सारे विश्व को प्रेम, शान्ति एवं अहिंसा का संदेश दिया है और इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के माध्यम से यही संदेश प्रसारित हो रहा है।

‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व एकता प्रार्थना से हुआ तथापि विभिन्न देशों के बाल 

प्रतिनिधियों ने समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर आस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, इटली, जापान, नार्वे एवं भारत से पधारे बाल प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक शानदार शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अपने-अपने देशों के लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा, बाल शिविर के जूनियर काउन्सलरों ने भी सामूहिक प्रस्तुति से सभी को लुभाया। समारोह की खास बात रही कि इस अवसर पर विभिन्न देशों से पधारे बाल प्रतिनिधियों ने स्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई।

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि इंग्लैण्ड की चिन्ड्रेन्स इन्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के अन्तर्गत सी.एम.एस. की मेजबानी में 29वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े नन्हें-मुन्हें बच्चों को एक स्थान पर साथ-साथ इकट्ठे रखे जाने का उद्देश्य उनके कोमल हृदयों में आपसी भाईचारा, विश्व शांति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है। श्री खन्ना ने बताया कि बाल शिविर के प्रतिभागी बच्चों के ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधाऐं सी.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने