एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर(NCC) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में लड़कियों का दबदबा रहा और  खुशबू तिवारी को पहला स्थान प्राप्त हुआ।
      रविवार को महाविद्यालय प्राचार्य के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस पर "स्वामी विवेकानंद एवं भारतीय संस्कृति"विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती व स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उपस्थित छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य वहां के युवाओं पर निर्भर करता है और भारत में युवाओं की आबादी ज्यादा है। देश के युवाओं को सही मार्ग दर्शन कराने के मकसद से ये दिन मनाया जाता है और विवेकानंद जी के जन्मदिन पर इस दिन को मनाने का मकसद ही है उनके विचारों से युवाओं को प्रेरित करना। एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी व विभागाध्यक्ष अंग्रेजी डॉ रमेश कुमार शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा दिवस के मौके पर देश के सतत विकास लक्ष्यों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है, ताकि युवा वर्ग रोजगार, काम एवं व्यवसाय जैसी जरूरी कौशल के साथ, समाज, देश और संपूर्ण विश्व के विकास में अग्रिम भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम के संयोजक व संचालक महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान  ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।' स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार हमेशा से युवाओं को जीवन में बेहतर करने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द के जन्मोत्सव और राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानन्द की जयंती और उनके अनमोल विचारों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का भी अवसर है। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ लवकुश पाण्डेय,डॉ राम रहीस व डॉ अभयनाथ ठाकुर ने प्रस्तुति व तथ्यों के आधार पर बीएड प्रथम वर्ष की खुशबू तिवारी,एम ए प्रथम वर्ष(शिक्षाशास्त्र) की कीर्ति उपाध्याय को द्वितीय तथा बीए 3rd की सुमायला कय्यूम को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। कार्यक्रम के दौरान कवि सुधांशु सौरभ ने विवेकानंद जी के कृतित्व पर  कविता पाठ भी किया। इस दौरान "स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत"विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसका परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा।
     इस अवसर पर डॉ अभिषेक सिंह, जय शंकर मिश्र,अम्बुज भार्गव, शिवम दूबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने