बलरामपुर 

दिनांक 31 जनवरी, 2025 को जिला बहराइच बाॅक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में इंदिरा गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय मंडल स्तरीय बाॅक्सिंग चैपियनशिप का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एम0पी0 तिवारी ने विद्यालय कोच अमित राणा की संरक्षता में विद्यालय के सब जूनियर वर्ग के बालकों को दो दिवसीय मंडल स्तरीय बाॅक्सिंग चैपियनशिप हेतु हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए जिला बहराइच रवाना किया।  
इस अवसर पर पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के सब जूनियर वर्ग बाॅक्सिंग चैपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में कैफ खान, देवेश सिंह, शिखर मिश्रा, विवेक गौतम, फैसल अख्तर एवं दद्दन ने प्रतिभाग किया। जिसमें विवेक गौतम ने बेस्ट बाॅक्सर आवार्ड जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस आवार्ड को क्रीडाधिकारी अभिषेक धानुक द्वारा विवेक गौतम को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् देवांश को बाॅक्ंिसग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस आवार्ड को बहराइच के उप क्रीडाधिकारी अनुपमा धानुक द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही कैफ खान, शिखर मिश्रा, फैसल अख्तर एवं दद्दन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही दो दिवसीय मंडल स्तरीय बाॅक्सिंग चैपियनशिप में पाॅयनियर पब्लिक स्कूल के सब जूनियर वर्ग बच्चों ने ट्राफी जीत कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।  

इस अवसर पर क्रीडाधिकारी अभिषेक धानुक ने सभी बच्चों को आशीवार्द देते हुए कहा कि आप सभी लोग इसी तरह मेहनत करते रहे और आप सभी अपनें विद्यालय व अपने मंडल का नाम रोशन करते रहे। दो दिवसीय मंडल स्तरीय बाॅक्सिंग चैपियनशिप के निर्णायक मंडल मे आयोजक अनुराग चैधरी, बहराइच बाॅक्सिंक सेक्रेट्री कैलाश यादव, निर्णायक अनुराम चैधरी, सोमयज्ञ सैनी, सोनाली निषाद, नित्यानंद पासवान, विपिन साहू आदि मौजूद रहे।  

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने विद्यालय के बालक वर्ग की विजयी टीम को बहुत-बहुत बधाई देते हुए तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आज विद्यालय के प्रांगण में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को टी सर्ट तथा गोल्ड एवं सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया।  

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने सभी बांक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों उत्सावर्धन किया। साथ ही उप प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं ने भी विजयी छात्रोें को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीवार्द दिया।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने