जलालपुर।अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव जिले के एकमात्र जिलाध्यक्ष पद के लिए लगभग 55 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की, जिससे पार्टी में हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का फैसला किया है। बीजेपी महिला वोटर्स पर अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने देना चाहती। जहां पुरुष वर्ग से कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं । महिला दावेदार के रूप मे भाजपा नेत्री एवं जिला कार्य समिति सदस्य किरण पांडे का नाम जिलाध्यक्ष के लिए चर्चाओं में है। भाजपा नेत्री किरण पांडे ने बताया कि भाजपा महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को दूर करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी और नीतिगत स्तर की पहल करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उनके अधिकारों और सम्मान का हनन न हो ।भाजपा का मानना है कि महिलाओं के सशक्तिकरण के बिना सच्चा मानव विकास संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा दी जाने वाली जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगी ।अब देखना है कि इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को चयन समिति द्वारा किस प्रकार देखा जाता है और किसके सर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष का ताज मिलता है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि 14 जनवरी से 15 जनवरी के बीच जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष : जिलाध्यक्ष पद के लिए महिलाओं के नाम पर भी चर्चा
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know