सादुल्लाह नगर बलरामपुर विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटई रामपुर के पूर्व प्रधान फखरूददीन खां  के नेतृत्व में आयोजित एम एम क्रिकेट ट्राफी के निर्णायक मुकाबले में सी एस के सी सी महुआ ने मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम कर ली। विजेता व उप विजे ता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने लगभग ढाई लाख व सवा लाख नगद व ट्राफी देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इटई रामपुर के करबला के मैदान में फखरूददीन खां के नेतृत्व में आयो जित एम एम क्रिकेट ट्राफी के निर्णायक मुका बले में सी एस के सी सी महुआ बाजार व बेवफा टी स्टाल सी सी इटई रामपुर के बीच खेला गया। टास जीत कर बेवफा टी स्टाल सी सी ने बल्ले बाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 14 ओवर में बेवफ़ा टी स्टाल सी सी ने 105 रन स्कोर पर सर्वाधिक 46 रन शकील बरेली ने बनाया। इसके जवाबी पारी में सी एस के सी सी महुआ बाजार ने तेरहवें ओवर में 6 पर लक्ष्य प्राप्त कर सर्वा धिक रन विकास तिवा री कैरी ने 48 रन का योगदान दिया। विजेता टीम के अंकित सिंह कलकी मेन आफ द मैच रहे। उप विजेता टीम के मोहसिन बेस्ट बैट्स मैन व जावेद मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेंन्द्र प्रताप उर्फ धीरू सिंह ने कहा कि खेल में जीतना हारना नहीं वरन प्रति भाग करना महत्वपूर्ण होता है। खेल से समाज में भाई चारे की भावना को बल मिलता है। खेल खिलाड़ियों व दर्शकों को संयमी व धैर्यवान भी बनाता है।आयोजक फखरूददीन खान ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी अप्रैल माह में आयोजित क्रिकेट कप के विजेता टीम को दस लाख रुपये व उप विजेता टीम को पांच लाख रूपये दिये जायेंगे । उक्त प्रतियोगिता के आयोजन में वसीम मलिक, अदनान खान, दिलीप जायसवाल का विशेष योगदान रहा। समापन केअवसर पर तौकीर अहमद, जमीर मलिक, डाक्टरमजहर, शहजाद, मलिक मोहम्मद, बदरूददीन, कलामुददीन, कमालुददीन,  प्रधान गजपुर ग्रिन्ट गुज्जी लाल चौहान, डाक्टर मोहम्मद अहमद सोनू गुप्ता, प्रधान राजेश कुमार, जावेद खान,डाक्टर एहसान, डाक्टर रहीम,आसिफ, कौसर,नबीउल्लाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 
    

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने