तिरंगा रोप लाइट से जगमगायेंगे नगर के विद्युत पोल
तिरंगा रोप लाइट से जगमगायेंगे नगर के विद्युत पोल। 

 440 सोडियम व हाईमास्ट पोल पर रोप लाइट लगाने का काम शुरू: चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू

बलरामपुर। नगर के सभी चौराहे,माेहल्ले व सार्वजनिक स्थल रंगीन तिरंगा रोप लाइट से जगमगायेंगे। नगर पालिका ने सोडियम लाइट व हाईमास्ट पोल को रंगीन तिरंगा रोप लाइट से सजाने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में 440 सोडियम लाइट व हाईमास्ट के खंभों पर रोप लाइट लगाया जायेगा।
रात के समय नगर की प्रमुख सड़कों और मोहल्लों में रोशनी के लिए नगर पालिका ने 300 से अधिक सोडियम लाइट लगाया है। इसके अलावा प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर छोटे-बड़े 140 हाईमास्ट लगाये गये हैं। सभी सोडियम लाइट और हाईमास्ट के खंभों पर नगर पालिका तिरंगा लाइट लगवाने जा रही है। इसकी शुरुआत नगर पालिका रोड़ पर लगे सोडियम लाइट के खंभों पर रोप लाइट लगाकर की गई है।अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि सोडियम लाइट के स्टील पोल पर तिरंगा लाइट लगाने के बाद झारखंडी रेलवे स्टेशन मार्ग,उतरौला रोड,पंजाब नेशनल बैंक के सामने,पुराना सीएमओ ऑफिस मार्ग,मोहल्ला भंडार खाना,स्पोर्टस स्टेडियम,सिविल लाइन व अंधियारी बाग मोहल्ले में लगे सोडियम लाइट के पोल पर तिरंगा रोप लाइट लगाया जाएगा। इसके बाद प्रमुख चौराहों,मोहल्लों व पार्कों में लगे छोटे-बड़े 140 हाई मास्ट पर तिरंगा रोप लाइट लगाया जाएगा।
पूरे शहर के विद्युत पोल पर लगेगा तिरंगा लाइट पहले चरण में 300 सोडियम लाइट और 140 हाई मास्ट के पोलपर तिरंगा रोप लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही खराब पड़े हाई मास्ट की मरम्मत भी कराई जा रही है। शेष विद्युत पोल पर तिरंगा रोप लाइट अगले चरण में लगाया जाएगा।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने