उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड श्रीदत्त गंज अन्तर्गत ग्राम जगदेवा में एक ऐसा ग्राम पंचायत है कि जहां एक भी बेसिक विद्यालय नहीं है। गांव के मजबूरन इस गांव के बच्चे बेसिक कक्षाओं में पढ़ने के लिए दो किलो मीटर दूर समीप के बेसिक विद्यालय में रोज पढ़ने के लिए जाना पड़ता है।विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम जगदेवा की आबादी लगभग 2200 की आबादी वाला गांव है। इस ग्राम पंचायत को अलग करके 2015 में नई ग्राम पंचायत का गठन किया गया था। करीब दस वर्ष बीतने के बाद भी इस ग्राम पंचाय त मे एक भी प्राइमरी स्कूल अथवा उच्च प्राथ मिक विद्यालय नहीं है। बेसिक विधालय न होने से इस गांव के लड़के दो किलो मीटर दूर के प्राथ मिक विद्यालय अथवा उच्च प्राथमिकविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है। ग्राम प्रधान व विकास खण्ड श्रीदत्तगज के ब्लांक प्रमुख ने प्राथ मिक व उच्च बेसिक विधालय की निर्माण कराए जाने की मांग की है। लेकिन विभागीय अधिकारी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकास खण्ड श्रीदत्त गंज रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में बेसिक विधालय के न होने की जानकारी शासन व विभागीय उच्च अधिका रियों को दे दी गई है। लेकिन प्रस्ताव की मंजूरी व निर्माण का धन न मिलने पर अभी तक विघालय भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know