*पार्षद राजकुमारी मौर्य द्वारा मनाया जा रहा है अटल जी को समर्पित "विकास कार्य शिलान्यास सप्ताह" जानकीपुरम द्वितीय में विकास की लहर*
लखनऊ। जानकीपुरम द्वितीय में पार्षद राजकुमारी मौर्य द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में "विकास कार्य शिलान्यास सप्ताह" मनाया जा रहा है, जिसमें रोजाना नए विकास कार्यों के उद्घाटन किए जा रहे है। इसी क्रम में आज सेक्टर एच में अटल पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य एवं सिकंदरपुर गांव की सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास में पहुंची क्षेत्रीय पार्षद राजकुमारी मौर्य का स्थानीय निवासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया, जहां उन्होंने आगे के शिलान्यास कार्यों की भी जानकारी दी। पार्षद राजकुमारी मौर्य जनता की समस्या को गंभीरता से लेती हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का कारण क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ उनकी विनम्रता एवं सहजता है, उपस्थित लोगों का कहना है कि जो कार्य अभी हो रहे हैं वो वर्षों में नहीं हुए।
* राजकुमारी मौर्य श्रद्धेय अटल जी के दौर में भी पार्षद रह चुकी हैं।
* राजकुमारी मौर्य श्रद्धेय अटल जी को अपना आदर्श मानती हैं
* राजकुमारी मौर्य ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं महापौर सुषमा खरकवाल का व्यक्त किया आभार
बीते दिनों में कई सड़कों, पार्कों के साथ समरसिबल टंकी पम्प आदि का शुभारंभ किया गया है, अभी और कई कार्यों का शिलान्यास होना निर्धारित हैं।
*पार्षद राजकुमारी मौर्य विकास कार्यों से दे रही अटल जी को श्रद्धांजलि,चमका रहीं जानकीपुरम वार्ड*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know