उतरौला बलरामपुर - बिजली के बिलों में होने वाली गड़बड़ियों और बकाया बिलों को चुकाने के लिए बिजली विभाग के द्वारा मंगल वार उतरौला पावर हाउस एवं चिरकुटिया बाजार में एक मुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। एस डी ओ अरविन्द कुमार गौतम व रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि बिजली बिलों में होने वाली गड़बड़ी सहित अन्य उपभोक्ता ओं की समस्या के समाधान को लेकर बिजली विभाग के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत बिजली विभाग के अधिकारी और कर्म चारियों की मौजूदगी में कैम्प लगाकर उपभोक्ता ओं की समस्या का समा धान किया जा रहा है। मेगा कैम्प जे ई पवन कुमार, रविन्द्र कुमार, विजय रंजन यादव की मौजूदगी में चल रहे हैं। बिजली विभाग के कैम्प में उपभोक्ताओं के बिल में सुधार, ओ टी एस के तहत पंजीकरण, एक मुश्त समाधान, किस्त निर्धारित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जिन उपभोक्ता ओं के बिल की राशि अधिक बकाया है उन्हें किश्तों की भी सुविधा बिजली विभाग के द्वारा दी जा रही है। ओ टी एस योजना को कई चरणों में लागू किया गया है। पहले चरण की समाप्ति 31 दिसम्बर को हो चुकी है,लेकिन दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। जिन उपभोक्ता ओं ने पहले चरण का लाभ नहीं लिया, उनके लिए यह योजना का एक सुनहरा अवसर है। कैम्प में एस एस ओ शारिफ रिजवी, लाइन मैन हसन मोहम्मद, बरकतुल्ला, जावेद अहमद, मोहम्मद आरिफ, कन्हैया लाल, नरेश, अमित कुमार, मीसम अब्बास, अफज ल सहित बिजली विभा ग के अधिकारी व कर्म चारी मौजूद रहे। एस डी ओ ने उपभोक्ताओं से निर्धारित तिथि तक योजना का लाभ लिए जाने की अपील की है।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने