बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक पंचायत किसानों के लिए तथा संगठन विस्तार के लिए तहसील सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेताजी ने कहा .की सरकार जब तक एम एसपी गारंटी योजना लागू नहीं करेगी जब तक किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में रहेगा उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे भूमि अधिकरण का मुद्दा हो चाहे फसलों का मुआवजा का मुद्दा हो उन्होंने मौके पर तहसीलदार मजिस्ट्रेट को बुलाकर स्थानीय समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया तथा महामहिम राज्यपाल महोदय को संबंधित ज्ञापन भी .तहसीलदार मजिस्ट्रेट को 8 सूत्रीय दिया .जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से जिले स्तर की समस्याओं को शीघ्र समाप्त करने तथा बड़ी समस्याओं को राज्यपाल महोदय को भेजने का आश्वासन दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह बाजवा ने की तथा संचालन नसीर अहमद एडवोकेट ने किया इस अवसर पर गोवर्धन दास एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र नेताजी राष्ट्रीय सचिव .राजेश गौतम पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रधान जी महिला पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नेहा गॉड जी शोभा भाटी राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा संगीता राहुल जी महासचिव महिला मोर्चा मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू गुर्जर सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मोनिश गॉड जिला अध्यक्ष बुलंदशहर निशांत यादव हापुड़ जिला अध्यक्ष संदीप गुर्जर मेरठ जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह सहारनपुर जिला अध्यक्ष शामली जिला अध्यक्ष साबिर राणा युवा प्रदेश प्रभारी महकाकर सिंह युवा जिला अध्यक्ष अजमत अल्वी मेरठ. मोहसिन गाजी अलीगढ़ .मोहसिन गाजी खुर्जा डॉ रामावतार .जाकिर अंसारी शकीरा आलम अल्लू अब्बासी .साबिर गुड्डू अबूजर गाजी नाजिम मलिक .इमरान गाजी जमील गाजी .फिरोज भाटी मोहसिन भाटी रोहित चौधरी नाजीर अली एडवोकेट शमशाद एडवोकेट तौसीफ गाजी शाहरुख गाजी हकीकत अली नौशाद राणा तहसील अध्यक्ष बलराज मावी सभासद फहीम गाजीआदि हजारों लोग मौजूद थे इस अवसर पर दर्जानो और डॉक्टर तथा सैकड़ो लोगों ने .भारतीय किसान यूनियन अंबावता की सदस्यता नरेंद्र सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रहण कई .इस अवसर पर अनीश गाजी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता जी के हाथों को मजबूत करने का काम इसी तरह चलता रहेगा यह तो अभी शुरुआत है यह अभियान पूरे देश में चलेगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know