औरैया // सहायल में रजबहा के पानी के तेज बहाव से कच्चा नाला बह गया नहर विभाग की ओर से मिट्टी भरी बोरी लगाने के बावजूद पानी नहीं रुक रहा, ग्रामीणों ने नहर विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर पक्का नाला निर्माण कराने की मांग की वहीं सहार ब्लॉक के भटौली गांव के रजबहा के पानी के तेज बहाव की कटान से करीब 100 मीटर चकरोड व नाला बह गया। इससे दो किसान की आलू की फसल बर्बाद हो गई। नहर विभाग ने रजबहा की लिंक नाली को मिट्टी भरी बोरियों से बंद कराया था इसके बावजूद पानी नहीं रुक रहा है इससे ग्रामीणों में आक्रोश है, किसानों का कहना है कि पानी कटान से गेहूं की फसल व आलू की फसल लगातार बर्बाद हो रही है ग्रामीणों ने नहर विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए पक्के नाली निर्माण की मांग की है, ग्रामीण बोले, बर्बाद हो रही फसल असेनी गांव से भटौली होकर निकले रजबहे में करीब 10 दिन पूर्व पानी का तेज बहाव होने से भटौली गांव के करीब 100 मीटर चकरोड व किसानों के खेतों तक गई कच्चा नाला पानी के तेज बहाव में बह गया था। पानी की कटान से काफी पेड़-पौधे उखड़ हो गए। फसल भी बर्बाद हो गई थी। भटौली गांव के ग्रामीण महेंद्र सिंह, सचिन राजावत, नबी मोहम्मद, गंधर्व सिंह, हरलाल, सुरेश चंद्र, शिवा सिंह ने नहर विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, नहर विभाग से रजबहा से निकले नाले को पक्का कराने की मांग की, ग्रामीणों के अनुसार यह चकरोड व कच्चा नाला करीब गांव से 500 मीटर दूरी तक जाता है, यह भटौली गांव से शिवगंज अरिंद नदी पुल तक जाता है एई बोले, बजट नहीं है फिर भी होगा काम नहर विभाग के सहायक अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि नाले को पक्का निर्माण कराने का कोई बजट नहीं आता है, बाकी जो भी खामियां होंगी उसको पूरा कर लिया जाएगा इससे किसानों की समस्या जल्द दूर हो सकेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने