बलरामपुर- फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हाथीपांव रोगियों के उपचार एवं प्रबंधन हेतु  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा पर हाथीपांव रोगियों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। यह किट मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने रोगियों को वितरित किया। साथ ही उन्होंने हाथी पांव और फाइलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
 को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि हाथीपांव यानी फाइलेरिया रोग एक परजीवी के कारण होता है। यह परजीवी मच्छर काटने से फैलता है। हाथी पांव रोग व्यक्ति के लसीका तंत्र को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि मच्छर काटने से शरीर में यह परजीवी पहुंचता है।  सीएमओ ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इस रोग में शरीर से तरल पदार्थ निकलने में दिक्कत होती है। इससे लसीका द्रव का बैकप होता है, जिससे पांव में सूजन आ जाती है। ऐसे में लोगों को सवधानी बरतना बहुत जरूरी है। सीएमओ ने कहा कि हाथीपांव और फाइलेरिया को लेकर सरकार बहुत गंभीर है। इसके उपचार के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा डॉ विजय कुमार जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डॉ गयासुद्दीन एवं सीएचसी पचपेड़वा के स्टाफ उपस्थित रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 
        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने