गुरुकुल ऐकेडमी महेशभारी  में एक छात्र नेतृत्व सम्मेलन( SLC) तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाl
 आज दिनांक 5 जनवरी 2025 को गुरुकुल ऐकेडमी महेशभारी में एक छात्र नेतृत्व सम्मेलन (SLC) तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाl नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने अंग्रेजी गणित विज्ञान वा सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में 50 से अधिक प्रस्तुतियाँ धारा प्रवाह अंग्रेजी में प्रस्तुत की l बच्चों द्वारा तैयार किए गए वर्किंग मॉडल में से रॉकेट को उड़ते दिखाना, किडनी के कार्य का वर्किंग मॉडल हृदय वा गुर्दे के वर्किंग मॉडल विभिन्न विद्युत परिपथों के कार्य प्रणाली का प्रभावी प्रदर्शन किया गयाl बड़ी संख्या में अभिभावक,  क्षेत्रवासी व संभ्रांत मौजूद रहेl कुल 200 बच्चों का प्रत्यक्ष  प्रतिभाग रहाl कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के क्रिएटिव हेड श्री नूरजजमा खां ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी मात्र  7 दिनों में किया गया जिसमें आयुष शुक्ला, प्रीति चौरसिया, अंशिका, सुरभि त्रिपाठी रेनू मिश्रा, आरके साहू, सौरभ शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, अंजुम मैम सहित सभी शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा l विद्यालय के निदेशक उमेश मिश्रा जी ने कहा की बच्चों में वैज्ञानिक व तार्किक सोच विकसित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है lविद्यालय कम शुल्क  में पूरी तरह स्मार्ट कक्षाएं संचालित करने वाला जिले का एकमात्र विद्यालय हैl कोऑर्डिनेटर दीपक ओझा ने बताया कि विद्यालय बच्चों के चतुर्दिक विकास हेतु नियमित डिबेट निबंध लेखन आदि कार्यक्रम आयोजित करता हैl विद्यालय लीड स्कूल से सॉफ्टवेयर वा हार्डवेयर जो देश में सर्वोत्तम में एक है lऔर प्रबंधक शिखा मिश्रा वा प्रिंसिपल गुरुदेव विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त कियाl

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने