उतरौला बलरामपुर एस डी ओ पीडब्ल्यूडी उतरौला का पचासों वर्ष पहले बना कार्यालय व स्टोर रूम विभागीय अधिकारियों की लापर वाही के चलते खण्डहर होता जा रहा है।
आसाम रोड मुख्य चौराहे के बगल स्थित में कई करोड़ रुपए कीमती जमीन पर विभागीय अधिकारियों की लापर वाही का फायदा उठा कर उस पर दबंग लोग कब्जा करने की प्रयास कर रहे हैं। शासन ने विकेन्द्रीय करण योजना के तहत गोण्डा जिला मुख्यालय पर स्थापित एस डी ओ पीडब्ल्यूडी उतरौला का कार्यालय 1972 में जिला मुख्या लय से स्थानांतरित करके तहसील मुख्या लय उतरौला पर कर दिया गया था। विभाग की मंशा यह थी, कि उतरौला तहसील क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की संचालि त योजनाओं की देख रेख तहसील मुख्यालय से हो रहा है। इस मंशा को पूरा करने के लिए तहसील उतरौला मुख्या लय पर आसाम रोड चौराहे पर स्थित पीड ब्ल्यूडी की जमीन पर एस डी ओ उतरौला के कार्यालय पर कर्मचारी व चौकीदार आवास व स्टोर रूम का निर्माण कराकर संचालन शुरू कराया था। भवन निर्मा ण होने के बाद एस डी ओ उतरौला स्वयं व उनके कर्मचारी उतरौला में रहकर विभाग की विभिन्न योजनाओं का संचालन करने लगे। उसके कुछ वर्षों के बाद विभाग ने इस कार्यालय को जिला मुख्यालय गोण्डा पर स्थानांतरित कर दिया गया, और उतरौला तहसील क्षेत्र की विकास कार्य जिला मुख्यालय से संचालित होने लगे। उसके कुछ वर्षों के बाद नया जिला जनपद बलरामपुर के बनने पर इस कार्यालय को जिला मुख्यालय बलरामपुर पर ही रखा गया,और इसी दौरान पीडब्ल्यूडी का नाम बदलकर लोक निर्माण विभाग कर दिया गया। उसके बाद भी विभाग ने इस कार्यालय व कर्म चारी, चौकीदार आवास व स्टोर रूम के मरम्मत पर कोई ध्यान आज तक नहीं दिया। जिस कारण सारा भवन खण्डहर होता चला गया। अब हालत यह है कि कार्यालय आवास व स्टोर रूम की छत जगह जगह टूट गई है। कर्म चारी आवास की दीवार भी धराशाई हो गई है। स्टोर रूम में विभाग का रखा सामान खराब होकर सड़ रहा है। जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। भवन व भूमि की देख रेख के अभाव में नागरिकों ने इसको शौचालय बना रखा है। लोक निर्माण विभाग के एस डी ओ संतोष साहनी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी भूमि की देख रेख की जा रही है। किसी दबंग का कब्जा इस पर नहीं होने दिया जाएगा। अधिशासी अभियन्ता द्वितीय भानु प्रताप सिंह ने बताया कि भवन व स्टोर रूम के मरम्मत का कोई प्रस्ताव विभाग ने शास न को नहीं भेजा है। यह भूमि राजस्व अभिलेखों में पीडब्ल्यूडी हेड क्वा र्टर के नाम से दर्ज है। इस जमीन पर कुछ दबंगों ने इस पर मुकद मा चकबंदी व अपर जिलाधिकारी के यहां दायर कर रखा है जो अभी  विचारा धीन है।‌ पीडब्ल्यूडी भूमि को संरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व अधिकारियों को आदेश दे रखा है।

     हिन्दी संवाद न्यूज से
    असगर अली की खबर
      उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने