जनपद बलरामपुर में संचालित रु० 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उन्होंने निर्माण कार्य कार्यों में तेजी लाते हुए माह से सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाए जाने का निर्देश कार्यदाई संस्थाओं को दिया।
उन्होंने कहा कि प्राप्त धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र शासन में समय से भेज दिया जाए, जिससे कि शेष किश्त समय से प्राप्त हो।
उन्होंने निर्माणधीन परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजनों में किसी भी सरकारी संपतियो को बिना संबंधित विभाग के एनओसी की बिना नुकसान न पहुंचाया जाए ,एनओसी मिलने के बाद निर्धारित समय में क्षतिग्रस्त सरकारी संपति को पहले जैसा किया जाना सुनिश्चित हो,यह संबंधित विभाग की भी जिम्मेदारी होगी।
इस दौरान उन्होंने नई सड़कों का निर्माण ,अनुरक्षण,गड्ढामुक्ति आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know