जलालपुर।अंबेडकर नगर।मकर संक्रांति के अवसर पर नगर में जगह-जगह खिचड़ी भोज आयोजित की गई। अन्य विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन किया गया।नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर श्री शीतला माता मठिया मंदिर मोहल्ला,घसियारी टोला के प्रांगण में कमेटी अध्यक्ष रविकांत जायसवाल और बेचू गुप्ता के टीम द्वारा खिचड़ी भोज, कम्बल का वितरण समारोह आयोजन किया गया । आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट के कृष्ण कुमार गुप्त रिन्नू के टीम द्वारा जरूतमंदों में कंबल वितरण के साथ खिचड़ी भोज आयोजन किया। मुख्य अतिथि महंत रामप्रसाद दास ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए बताया कि सनातन संस्कृति के पर्वो में दान पुण्य के माध्यम से वंचित लोगों की सहायता का विधान बनाया गया है।गंगा स्नान करने व गरीबों को पीला भोजन खिचड़ी,मिष्ठान्न आदि का दान महत्वपूर्ण माना जाता है। भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप कुमार , संरक्षक चंद्र लाल जायसवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,सभासद अजीत निषाद ,नगर महामंत्री विकाश निषाद,श्रवण कुमार,विजय कुमार समेत अन्य की उपस्थिति में जरूरतमंदों एवं गरीबों में कंबल वितरित किया गया । वहीं यादव चौराहा पर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भोजन घर की तरफ से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के दिन ही कई वर्ष पूर्व राजकुमार सोनी और गुलाब चंद अग्रहरि के नेतृत्व में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की शुरुआत हुई थी। तब से भोजन घर निर्बाध रूप से अपनी सेवा निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से कोतवाल संतोष कुमार सिंह,उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, भाजपा जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र, घनश्याम दास गुप्त,अमित गुप्ता,आदित्य गोयल,आशुतोष सिंह, इशहाक अंसारी,बाबूराम गुप्त ,श्यामजी गुप्त,शरद जायसवाल,हरिओम सोनी, सीताराम अग्रहरि,अवधेश गुप्त,रमन कसोधन,मनोज पांडे,सतनाम सिंह,संदीप गुप्ता ,पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़,कुलदीप अग्रहरि,गुलाम सुभानी, ह्रदय शंकर मिश्रा, आनंद जायसवाल (सोनू), डॉ अमित टंडन, हरिश्चंद्र सोनकर, हर्षित बाजोरिया,मनीष कुमार सोनी,दिलीप यादव समेत नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और अपनी सेवा दी।इस अवसर पर राजकुमार सोनी ने पिछले 4 वर्षों से जारी भोजन घर के सफर की खट्टी मीठी यादों को लोगों से साझा किया और समाजिक कार्यों के लिए आगे आने की अपील की।
मकर संक्रांति पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन,उपस्थित गणमान्य लोगों ने वितरित किया प्रसाद, बांटा कम्बल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know