औरैया // अपनी मांग की अनदेखी से खफा लेखपालों ने तहसील में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, पिछले दिनों तहसील के लेखपालों के साथ हुई घटनाओं के विरोध व समस्याओं के निस्तारण की मांग से जुड़ा एक मांगपत्र देकर 15 जनवरी तक की मोहलत दी थी, किसी मामले में अभी तक कोई सुनवाई न होने के बाद हड़ताल शुरू की गई है बिधूना तसहील में बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे लेखपालों ने आरोप लगाए कि ज्ञापन के बाद भी समस्या का निस्तारण करने के बजाए सोमवार की देर शाम तहसील के आठ लेखपालों का अन्य तहसीलों में स्थानांतरण भी कर दिया गया इसके बाद अमीन संघ के जिलाध्यक्ष अनूप बाजपेई ने भी लेखपाल संघ की हड़ताल को अपना नैतिक समर्थन प्रदान किया तहसील अध्यक्ष योगेश शाक्य ने कहा कि उनकी 5 सूत्री समस्याएं हैं, तहसील अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर SDM बिधूना ने सोमवार की देर शाम अचानक तहसील के 8 लेखपालों व एक राजस्व निरीक्षक का अन्य तहसीलों के लिए स्थानांतरण कर दिया, जिलाधिकारी के आदेश पर SDM बिधूना की ओर से जिन 8 लेखपालों व एक राजस्व निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है उनमें क्रमशा सुधीर यादव, धर्मेंद्र यादव, योगेश शाक्य अध्यक्ष लेखपाल संघ सत्येंद्र तिवारी व कुमारी प्रतिमा जादौन का तहसील औरैया के लिए तबादला किया गया है इसके अलावा दीपक कुमार, प्रदीप जादौन व पंकज कुमार निलंबित के अलावा राजस्व निरीक्षक रामनरेश गुप्ता का तहसील अजीतमल के लिए तबादला हुआ है सुनवाई न होने पर लेखपालों ने धरना जारी रखने व कोई भी पब्लिक कार्य न करने की हुंकार भरी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know