छाता क्षेत्र आने वाले गांव बहरावली में बंबे की पुलिया तीन जगह से टूटने के कारण किसान के कई एकड़ खेत खेत जलमग्न हो गए ,जिससे किसानों की फसलों में भारी नुकसान हो गया।बहरावली के रहने वाले किसान सत्यवान शर्मा ने बताया कि तीन दिन पूर्व उन्होंने छाता तहसील के उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देखकर अवगत भी कराया था, कि बंबे में पानी ओवर चल रहा है, परंतु अभी तक किसी अधिकारी ने कोई भी ध्यान नहीं दिया ,और आज पानी ज्यादा ओवर होने के कारण बंबे की पुलिया तीन जगह से टूट गई, जिससे किसानों के खेतों में जल भराव हो गया और फसलें बिल्कुल बर्बाद हो गई। किसानों ने अपने ट्रैक्टरों से खेतों में हुए अधिक जल भराव को बाहर निकाला। वही किसानों ने बताया कि बंबे की सफाई के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। लेकिन सिंचाई विभाग ने बंबे की सफाई नही करवाई। जिसके कारण बंबा ऑवर फॉलो हो गया और पानी खेतों में भरने के कारण फसले जलमग्न हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know