उतरौला बलरामपुर तहसील क्षेत्र में फार्मेसी एवं फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष सिंह के सहमति पर राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर प्रभारक नाथ पाण्डेय के द्वारा मण्डल की कार्यकारिणी का गठन शनिवार को विस्तार रुप से किया गया। महदेईया बाजार के निवासी मोहम्मद नफीस अंसारी को देवीपाटन मण्डल का सह मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया है। डॉक्टर मोहम्मद नफीस अंसारी ने शीर्ष नेतृत्व को धन्य वाद देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने व नेतृत्व के बताए प्रत्येक निर्देशों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व मेहनत के साथ पूरा करने का काम करूंगा। तथा संगठन की उन्नति के लिए प्रयासरत भी रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक फार्मा सिस्टों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ने का प्रयास भी करूंगा, किसी भी फा र्मासिस्ट का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर मोहम्मद इलियास, डॉक्टर मुख़्तारूल, डॉक्टर आरिफ हसन, डॉक्टर तिलक राम, डॉक्टर विनोद सहित तमाम फार्मासिस्टों ने खुशी जाहिर की, और शीर्ष नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया।
हिंदी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know