कायस्थ धर्मशाला झंडेवालान दिल्ली पर अवैध कब्जा, फिर बुलडोजर जिम्मेदार कौन ? : दिनेश खरे
लखनऊ/नयी दिल्ली। दिल्ली झंडेवाला स्थित 155 साल पुरानी कायस्थ धर्मशाला पर अराजक तत्वों ने अवैध कब्जा कर बुलडोजर चलवाया । जिसकी निकट थाने पर शिकायत भी की गई है । दिल्ली स्थित राधिका देवी श्रीवास्तव कायस्थ धर्मशाला झंडेवालान 455 वर्ष पुराने जो श्रीवास्तव पंचायत द्बारा निर्माण कराया गया था जिस पर पहले अराजक तत्वों द्बारा अवैध कब्जा किया फिर उसपर बुलडोजर चलवाना एक सोची समझी राजनीति है।
कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष दिनेश खरे एवं श्रीवास्तव पंचायत दिल्ली के महासचिव महेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने दिल्ली के लेफटिनेंट गर्वनर एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री से मांग करता है कि उक्त प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए धर्मशाला को पुन: यथोचित सम्मान देने का कष्ट करें। एवं कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। यदि एक माह के अन्तर उक्त धर्मशालाकी भूखण्ड कायस्थ पंचायत को नहीं सौंपी जाती है तो कायस्थ समाज अपने स्तर से विधिक कार्यवाही करेगा साथ ही आंदोलन को बाध्य होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know