नव वर्ष के पावन अवसर पर कैसरगंज विधायक प्रतिनिधि ने किया जनसंपर्क
बहराइच/ ब्यूरो । नव वर्ष के पावन अवसर पर कैसरगंज विधायक प्रतिनिधि अभिषेक यादव अपने विधान सभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए गुरुवार को देर शाम विधान सभा महसी के खैरा बाजार स्थित अरविंद चौरसिया के चौरसिया पेंट एंड हार्डवेयर सेंटर पहुँचे जहाँ पर वार्ड नंबर 33 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी डॉ0 उमेश यादव के नेतृत्व में सेकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि अभिषेक यादव का फूल मलाओ से भब्य स्वागत किया गया। एवं खैरा बाजार निवासी आर्यावर्त बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पद पर चयनित हुए अनुराग जायसवाल जो कि विधायक प्रतिनिधि अभिषेक यादव के क्लास फेलो रहे है, खैरा बाजार स्थित उनके आवास पहुँच कर उनसे मिलकर बधाई दी।
इस मौके पर डॉ उमेश यादव जिलापंचायत प्रत्याशी वार्ड नं 33,अरविंद चौरसिया, डॉ कमलेश पाल, फूलचंद यादव, डॉ सुधाकर यादव, विपिन यादव,इंद्र कुमार निषाद, सालिकराम यादव प्रधान प्रतिनिधि गोलागंज,
मो. हनीफ प्रधान नहकटिया,
मो सईद प्रधान खैरा,
संजय गौतम, रोहित गौतम,
पेशकर यादव, मुन्ना जायसवाल,
रोशन, शिवकुमार,
अतुल यादव, प्रभात यादव, अजय यादव, मोनू यादव, संदीप, नियाज़, कमलेश निषाद, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know