खेल मंत्री द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन
कार्यक्रम में 600 कलाकारों द्वारा विभिन्न विधाओं में किया जाएगा प्रतिभाग
लखनऊ: 03 जनवरी, 2025
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 03 से 05 जनवरी, 2025 तक लखनऊ स्थित युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल मुख्यालय पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों के जनपदों से 600 विजयी कलाकारों द्वारा विभिन्न विधाओं यथा-लोकनृत्य, लोकगीत, साइंस मेला (सभी समूह/एकल), पोस्टर मेकिंग, कविता लेखन, फोटोग्राफी, सम्भाषण, कहानी लेखन एवं युवा कृति के अन्तर्गत हैण्डीक्राफ्ट, टेक्सटाईल एवं एग्रो प्रोडक्ट श्रेणी इत्यादि में प्रतिभाग किया जाएगा।
उत्सव का उद्घाटन आज खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव एवं प्रमुख सचिव, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, श्री आलोक कुमार-2 द्वारा परिकल्प भवन, सिंचाई विभाग, तेलीबाग, लखनऊ में किया गया। इस दौरान सचिव/महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल श्री सुहास एल0वाई0 भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान जनपद उन्नाव के धु्रपद गायक अक्षत शुक्ला के द्वारा अपना गायन एवं प्रयागराज की टीम द्वारा धेड़िया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर खेल मंत्री द्वारा प्रदेश के कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता कलाकारों को बधाई एवं युवा कल्याण विभाग के प्रयास की सराहना की गई। सचिव एवं महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उत्तर प्रदेश सुहास एल0वाई0 द्वारा आए हुए कलाकारों को अपनी कला, अपनी प्रतिभा को अपने क्षेत्र के उच्चतम स्थान तक पहुंचाने हेतु संकल्पित करने का आह्वान किया गया।
युवा महोत्सव 2025 के अन्तर्गत ‘‘विकसित भारत चौलेंज’’ के विभिन्न चरण-क्विज़, निबन्ध लेखन, विज़न पिच प्रेजेन्टेशन में लखनऊ विश्वविद्यालय के सहयोग से राज्य स्तर पर चयनित युवा ‘‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’’ में नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के घटकों यथा-जीवन कौशल, सांस्कृतिक, थीमैटिक एवं युवाकृति के विजेता कलाकार स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती दिनांक 12 जनवरी, 2025 को भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान ही उन्हें मा0 प्रधानमंत्री जी से संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर प्रदेश के समस्त मंडलों के प्रतिभागियों के साथ-साथ युवा कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार कनौजिया, उप निदेशक अजात शत्रु शाही, मेघना सोनकर, संजय सिंह, अजय कुमार त्रिवेदी, विवेक चंद्र श्रीवास्तव, आदित्य कुमार, मनोज कुमार एवं प्रदेश के जनपदों के जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know