औरैया // सर्दी के बीच पड़ रहे घने कोहरे एवं तापमान की गिरावट से मटर, सरसों की फसल में भारी नुकसान हो रहा है, इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है किसान अपनी फसल को बचाने में जुटे हैं घना कोहरा मटर और सरसों की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है इसके चलते सरसों के फूल झड़ने लगते हैं फलिया न बनने से उपज मे गिरावट आ जाती है वहीं मटर में रोगलगना आरंभ हो जाता है इससे मटर की भी पैदावर प्रभावित होती है ऐसे में पिछले कई दिनों से पड़ रहे कोहरे का प्रभाव सरसों व मटर की फसल पर अधिक देखने को मिल रहा है मटर में जहां कोहरा के चलते पैदावार कम हो गई, साथ ही रोग लग रहा है ऐसे में मटर की फली में अधिक नुकसान हो रहा है कोहरे के चलते दवा भी समय से नहीं डाल पा रही हैं कई किसानों का कहना है कि सरसों के पीछे बुआई की गई फसल में इस समय फूल खिल रहा है ऐसे में कोहरे में सरसों का फूल झरने से सरसों की पैदावार कम हो जाती है इस समय फूल पर खड़ी सरसों के लिए कोहरा घातक साबित हो रहा है वहीं कुछ किसानों ने बताया की कोहरे के चलते पैदावार कम हो गई है साथ ही कोहरे के चलते रोग लग गया है, सर्दी में दवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है ऐसे में कीट से फली को नुकसान पहुंच रहा है, फूल को नष्ट कर रहे हैं किसान मौसम खुलने एवं फसलों को मौसम से बचाने की कोशिश लगातार कर रहे है जिससे उत्पादन ज्यादा प्रभावित न हो।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know