राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को मिली धमकी, पाकिस्तान से आया ई-मेल


Actor Threaten By Email From Pakistan: मुंबई के तीन बड़े कलाकारों को धमकी मिली है. सूत्रों ने बताया कि ये धमकी राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को मिली है. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने राजपाल यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की है और सुगंधा मिश्रा की शिकायत पर NC तो वहीं रेमो की तरफ से भी उन्हें शिकायत मिली है.

सूत्रों ने दावा किया कि ईमेल करने वाले ने ईमेल के अंत मे "BISHNU" (बिश्नोई नही) लिखा था. दावा किया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पता चला कि ईमेल करने वाले ने ईमेल पाकिस्तान से किया था. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.


ईमेल में लिखा है- हम आपके हाल की निगरानी कर रहे हैं. गतिविधियाँ, और हमारा मानना है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएँ। यह कोई प्रचार स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम आपसे इस संदेश के साथ व्यवहार करने का आग्रह करते हैं अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता. ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकते हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे त्वरित प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे. विष्णु

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने