उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत महुवा धनी के मजरा देवरिया अर्जुन में निर्मा णा धीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्मा ण दस वर्षों से धन के अभाव में पूरा नहीं हो सका। केन्द्र का निर्माण अधूरा होने पर चोरो ने इसके खिड़की व दरवा जे को तोड़कर उठा ले गए। विगत दिनों जिला धिकारी ने अपने दौरे पर केन्द्र का निरीक्षण किया और कार्यदाई विभाग को तत्काल धन उपलब्ध कराकर केन्द्र का निर्माण पूरा करने का निर्देश भी दिया।
शासन ने गरीबों को बे हतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्राम देवरिया अर्जुन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण की मंजूरी दस वर्ष पहले ही दे दी थी, और इसके लिए दो करोड़ उन्नीस लाख रुपए से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मंजूरी भी दी गई थी। विभाग ने कार्यदाई संस्था सी एन डी एस विभाग को एक करोड़ छियासी लाख रुपए उपलब्ध भी करा दिया था। केन्द्र के निर्माण के लिए धन मिलने पर कार्यदाई संस्था ने भवन का निर्माण करके टाइ ल्स वगैरह भी लगा दिया है। इसके बाद विभाग से कार्यदाई संस्था ने बचे तैंतीस लाख रुपए की मांग करता रहा है। लेकिन विभाग ने दस वर्ष बीतने के बाद शेष धन को निर्माण दाई संस्था को उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। निर्माण के लिए शेष धन न मिलने पर कार्यदाई संस्था सात वर्ष पहृले सारा निर्माण कार्य कोअधूरा छोड़कर ही चला गई। उधर मान क के विपरीत निर्माण न होने से केन्द्र की दीवार जगह जगह दरार ले लिया है। बालू से दीवार की प्लास्टर होने पर वह काफी जगह टूट कर गिर गई है। फर्श का निर्माण घटिया होने पर वह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। घटि या सामग्री का उपयोग किए जाने से चोरों ने इसके सभी दरवाजे खिड़कियां,बिजली उप करण व वायरिंग तोड़ कर चुरा ले गए हैं। विगत वर्ष जिलाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने अपने दौरे पर केन्द्र का निरीक्षण करके जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को शासन से धन मंगाकर निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग ने कई पत्र शासन को पत्र लिखा लेकिन शासन ने विभाग को शेष धन अभी तक उपलब्ध नहीं करा पाई है। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी यशवन्त मौर्य ने बताया कि केन्द्र का निर्माण पूरा कराने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय को 2018 से शेष धन को रिलीज करने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। जिलाधिकारी के स्थली य निरीक्षण के बाद विभाग के द्वारा निदेशा लय में बराबर पैरवी की जा रही है लेकिन धन अभी तक रिलीज नहीं हो सकी है। शेष धन मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण पूरा कराके स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know