आप सभी भाइयों को जानकर अत्यंत खुशी होगी कि हर वर्ष की भांति श्री ब्राह्मण सभा मुक्तसर की ओर से सभा के प्रधान केवल शर्मा जी के नेतृत्व में 05 जनवरी 2025 दिन इतवार सुबह 10 बजे जरूरतमंदों के लिए वस्त्र वितरण समारोह  आयोजित किया जा रहा है।
आप सभी से सविनय अनुरोध है कि अपने घरों में पड़े हुए अतिरिक्त वस्त्र जैसे की कोटी, स्वेटर, कंबल, पैंट शर्ट, कुर्ता पजामा, बूट, चप्पल या अन्य किसी भी प्रकार के गरम वस्त्र जो आपके लिए उपयुक्त नहीं है हमें भेजने की कृपा करें आप नीचे दिए हुए नंबर्स पर संपर्क करके भी हमें यह वस्त्र उपलब्ध करवा सकते हैं या फिर प्रधान केवल शर्मा जी के दफ्तर जो कि मोड रोड नजदीक रेलवे फाटक सामने नई दाना मंडी पर भी उपलब्ध करवा सकते हैं।
चाय पानी की भी व्यवस्था भी रहेगी। आप सभी श्री ब्राह्मण सभा की ओर से आमंत्रित हैं। आप सभी से अनुरोध है कि इस शुभ अवसर पर इक्ट्ठा हो कर पुण्य के भागी बने 
स्थान:  मोड रोड, गौशाला के पास,नई दाना मंडी का गेट,श्री मुक्तसर साहिब
संपर्क करें:-केवल शर्मा,वगीश शर्मा     
9814073502, 9530740617

        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने