अम्बेडकरनगर। 27/01/25 मालीपुर थानान्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास खंभा नं0 887/12-13 के पास रन ओवर की सूचना पर उ0 निरीक्षक दुर्गा दत्त यादव मय हमराही कर्मचारीगण मौके पर पहुंचकर देखा 74SPL क्रॉसिंग खंबा नंबर 887/25-27 के पास शव कटी पड़ी है जिसको आरपीएफ व सिविल पुलिस द्वारा रेलवे ट्रैक से हटाकर ट्रैक क्लियर कराया गया। मृतका की पहचान अनु प्रजापित आयु 22 वर्ष पुत्री रामसेवक प्रजापित निवासी बैरागल सुरहुरपुर थाना मालीपुर जनपद अंबेडकर नगर के रूप मे हुई। परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही जीआरपी अकबरपुर द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने