उतरौला बलरामपुर हजरत मौला अली शेरे खुदा के जन्म दिवस 13 रजब के अवसर पर जश्न के माहौल के बीच एक जुलूस इमामिया ट्रस्ट उतरौला की निगरा नी में मोहल्ला रफी नगर उतरौला मीर नाजि म हुसैन साहब के इमामबाड़े के सामने से निकला गया। जिसमे शिया समुदाय के लोगो के द्वारा हजरत मौला अली अ०स० की शान में अश आर और मन कबत पेश किये गए। जिसमे शहजादे जाफरी, अली जाफरी, जकरिया उतरौलवी, अनीस उतरौलवी, ने अपना कलाम पेश किए रजा अहेसन, अशकार आदि ने नारा लगाते हुए आगे बढ़े और बताया कि आज के दिन अरब के शहर मक्का में पवित्र खाने काबा के अन्दर हजरत मौला अली का जन्म हुआ था। हजरत अली के दमाद पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा स० अ० के जन्म दिवस के अवसर पर निकाले जुलूस में मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर तरफ जश्न का माहौल बना हुआ है। जुलूस अपने मुख्य मार्ग से होता हुआ कस्बा चौकी के बगल से मोहल्ला सुभाष नगर पर पहुंचाकर मौलाना मोहम्मद अली साहब ने तकरीर की, और इमाम बाड़ा हाजी तुल्लतन पर सम्पन्न हुआ। जुलूस में मौलाना सिब्ते हैदर, ऐमन रिजवी, अशरफ, फतेह अब्बास, मस्सन रिजवी, समीर रिजवी, फजल जाफरी, सलमा न आब्दी, कैफ़ी जाफ री, मजीद बाबा, जॉन रिजवी, सैफ रिजवी, माही एडोवकेट, आमिर जाफरी, हेलाल रिजवी, अशरफ रिजवी, अरशद रिजवी, फरमान रिजवी, शानदार रिजवी, सलमा न रिजवी, डाक्टर आरि फ़, मोहसिन, मोनू रिज वी, लकी जाफरी, सईद जाफरी, तालिब रिजवी, राशिद, मुश्शन रिजवी, अकील रिजवी, सहित तमाम शिया समुदाय के लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know