राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। बाबू दाऊदयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर के जन्मशताब्दी दिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव2025 अभ्युदय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने विशिष्ट अथिति के रूप फीता काटकर एवं सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। जिपं अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से बेहतर शिक्षा हासिल कर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने को कहा।
छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बाबू दाऊदयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वार्षिक उत्सव में शामिल होने आए लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं, जो कहीं न कहीं लोगों को संदेश दे रही थी, विद्यालय के बच्चों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान मेधावियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जयंती प्रसाद, विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने छात्राओं के कार्यक्रम एवं उनकी लगन शीलता व परिश्रम की प्रशंसा की और उन्हे सदैव अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं बाबू दाऊदयाल विद्यालय के अध्यक्ष नगेन्द्र कुमार मित्तल ने बताया कि प्रति वर्ष विद्यालय में इसी धूमधाम के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है, ताकि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र विद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को भुला ना सके। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक हर्ष अग्रवाल, प्रधानाचार्य योगेश कुमार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता किशन वीर रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने