महाकुंभ को लेकर किसी तरह की कोताही न बरतेः  ए.के. शर्मा

ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने प्रयागराज में विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

महाकुंभ से जुड़ी तैयारियां तत्काल पूरा करने के दिए सख्त निर्देश

'स्वच्छता रथयात्रा' में शामिल होकर साफ-सफाई का दिया संदेश

स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की

 

लखनऊ/ प्रयागराज, 8, जनवरी। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि महाकुंभ से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर किसी तरह की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जो भी काम शेष रह गए हैं उन्हें युद्धस्तर पर पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ भव्य, दिव्यस्वच्छ और सुंदर बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें सभी को पूरे मनोयोग से सहयोग करना होगा।

 

श्री शर्मा ने बुधवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ के लिए नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को चेताया कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में प्रयागराज के महापौर श्री गणेश केसरवानीनगर आयुक्तअपर नगर आयुक्तबिजली विभाग के मुख्य अभियंता एवं विद्युत आपूर्ति और विद्युत सुरक्षा से जुड़े अधिकारीमहाप्रबंधक, जलकल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने विधायकोंपार्षदोंभाजपा के पदाधिकारियोंवकीलों एवं आम नागरिकों से मिलकर महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। लोगों से मिले सुझावों के मद्देनजर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

उन्होंने आगे कहा कि आस्था, आध्यात्म और संस्कृति के दुनिया के सबसे बड़े आयोजन को स्वच्छ-सुंदर-सुव्यवस्थित रखना हम सब की जिम्मेदारी है। इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। रात-दिन हमारे कर्मी अपने कार्य में लगे हैं। लेकिन इस कार्य में लोगों का सहयोग भी आवश्यक है। इसी क्रम में स्वच्छता का संदेश देने और इन कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए भारद्वाज आश्रम से 'स्वच्छता रथयात्रा' भी निकाली गई। श्री शर्मा ने इसमें शामिल होकर 'स्वच्छता परमो धर्मःका संदेश दिया तथा अभियान को गति देने और सफल बनाने के लिए प्रयागवासियों से अपील किया। रथयात्रा में प्रयागराज के महापौरनगर आयुक्त, पार्षदगणभाजपा के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

बैठक और स्वच्छता रथयात्रा के बाद श्री शर्मा ने प्रयागराज में महाकुंभ की चल रही तैयारियों को और गति देने के लिए अनेक स्थलों पर जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मलाक हरहर में बने नए फ्लाईओवर  के नीचे सुंदरीकरण तथा सोरांव में बन रहे पार्किंग स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने काम कर रहे श्रमिकों से वार्ता कर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

 

नगर विकास मंत्री ने बताया कि तीर्थराज प्रयागराज की महिमादिव्यता और भव्यता को बढ़ाने के लिए इस बार के महाकुंभ में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। प्रयाग नगर के चारों तरफ़ चार भव्य द्वारों का निर्माण नगर विकास विभाग द्वारा कराया गया है। प्रतापगढ़ रोड पर गंगा द्वार, वाराणसी रोड पर सरस्वती द्वार, रीवां रोड पर यमुना द्वार तथा मिर्जापुर रोड पर शिव द्वार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयाग में इस प्रकार के भव्य द्वार पहली बार बनाए गए हैं, जो लंबे समय तक नगर की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने प्रतापगढ़ रोड पर फाफामऊ में बनाये गए भव्य गंगा द्वार का निरीक्षण भी किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने