अम्बेडकरनगर।
नशे में चूर युवक नें जहरखुरानी की झूठी कहानी रचा था,जिसका पुलिस की जांच में खुलासा हुआ।बता दें कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी सनी निषाद बीते 15 दिसंबर को रोजगार की सिलसिले में दिल्ली गया था।गुरुवार को वह जहांगीरगंज बाजार में जुगनू के सैलून के निकट लड़खड़ाते हुए पहुंचा और अपने साथ जहर खुरानी की बात बताते हुए 45 हजार रुपए गायब तथा मोबाइल टूटा हुआ बताया। सूचना पर सनी का भाई वीरेंद्र निषाद व परिजन पहुंचे और उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर ले गए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय प्रताप के मुताबिक पूछताछ के दौरान सनी ने बताया कि वह 15 दिसंबर को रोजगार के लिए दिल्ली गया था लेकिन केवल 10 दिन 400 रूपए की दिहाड़ी पर काम कर पाया और वापस लौट लिया। गुरुवार को कैफियत ट्रेन से अकबरपुर पहुंचे सनी नें अपनी बहन को फोन कर अकबरपुर गाड़ी भेजने को कहा। बहन ने उसे जहांगीरगंज तक बस के माध्यम से आने के लिए कहा। इसी दौरान सनी नें जमकर शराब पिया और नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए जहांगीरगंज बाजार में मिला।सनी के मुताबिक उसके पास रुपए नहीं थेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know