औरैया // उत्तर प्रदेश शासन की ओर से बिजली बकायेदारों के लिए शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना में आज से तीसरा चरण शुरू होगा, इससे पहले चलाए गए दो चरणों में 18 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने 37 लाख से अधिक की ब्याज छूट का लाभ उठाया,जिले भर में बिजली विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना (OTS) के तहत तीन चरणों का अभियान चलाया गया, इसमें बुधवार को दूसरा चरण समाप्त हुआ योजना के तहत बिजली बकायेदारों को ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दी जा रही है, इसमें अब तक दोनों डिवीजनों में कुल 18864 बकायेदारों ने योजना का लाभ लिया है। जिसमें लगभग 37 लाख 20 हजार रुपये ब्याज की छूट दी गई है, विभागीय सूत्रों की माने तो दोनों डिवीजन में एक लाख 61 हजार 431 बकाएदार उपभोक्ता हैं जिसमें दोनों डिवीजनों में औरैया डिवीजन के 9981 उपभोक्ताओं से और दिबियापुर डिवीजन के 8844 उपभोक्ताओं से कुल 14 करोड़ 77 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई गई है,योजना 31 जनवरी तक चलेगी SDO सदर अजय कुमार ने बताया कि अभी तक OTS योजना में दोनों डिवीजनों में 14 करोड़ 77 लाख रुपया जमा कराया जा चुका है। बकायेदारों को योजना का लाभ लेने के लिए 31 जनवरी तक की समय सीमा दी गई है बकायेदार निर्धारित समय सीमा के अंदर पंजीकरण कराते हुए ब्याज में मिल रही शत प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते हैं तय सीमा के बाद कोई छूट नही मिलेंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know